ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीदुर्घटना को रोकने के लिए गड्ढों की होगी मरम्मत

दुर्घटना को रोकने के लिए गड्ढों की होगी मरम्मत

बाराचकिया | निज संवाददाता ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के सेमरा परसौनी टॉल प्लाजा पर रविवार...

दुर्घटना को रोकने के लिए गड्ढों की होगी मरम्मत
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीSun, 24 Jan 2021 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

बाराचकिया | निज संवाददाता

ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के सेमरा परसौनी टॉल प्लाजा पर रविवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कोटवा मुज़फ्फरपुर टॉलवे के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनएचएआई के परियोजना निदेशक मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि वाहन चालकों को धुंध के इस मौसम में धीमी गति से वाहन चलाकर अपनी व दूसरे की जिंदगी बचाने को लेकर जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने एनएच के किनारे बसे गांवों के लोगों को अभियान चला कर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यूपी बॉर्डर से पूर्णिया तक एनएच पर अनऑथराइज्ड कट को बंद करने की जरूरत बताते हुए उसे शीघ्र बंद करने की बात कही। उन्होंने कहा कि कोटवा मुज़फ्फरपुर टॉलवे लिमिटेड कंपनी इस टॉल पर 30 साल रहेगी। फरवरी माह के प्रथम सप्ताह से एन एच पर बने गड्ढों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर मीडिया फ़ॉर बॉर्डर हार्मोनी के सौजन्य से इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष निर्मल कुमार, कंपनी के प्रोजेक्ट हेड संजय राय, टॉल मैनेजर शशि भूषण द्विवेदी सहित अन्य थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें