ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीइनरवा के पास रोड पर गिरा हुआ युवक का शव मिला

इनरवा के पास रोड पर गिरा हुआ युवक का शव मिला

लखौरा। इनरवा फुलवार गांव में शुक्रवार की देर रात खेदू भगत के घर के सामने

इनरवा के पास रोड पर गिरा हुआ युवक का शव मिला
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीSat, 21 Jan 2023 10:51 PM
ऐप पर पढ़ें

लखौरा। इनरवा फुलवार गांव में शुक्रवार की देर रात खेदू भगत के घर के सामने सड़क पर युवक का शव मिला है। उसकी पहचान अभय कुमार उर्फ़ राम जी के रूप में हुई है। उक्त मामले में उसी गांव के मृतक के पिता शिवनाथ राय उर्फ़ रामसोगारथ प्रसाद यादव ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर कहा है कि रात्रि में रामसोगारथ भगत की लड़की की शादी में भोज खाने गया हुआ था। ग्रामीणों ने सड़क पर युवक का शव गिरा हुआ देखकर परिजनों की सूचना दी। परिजन घटना स्थल पर पहुंचकर उठाकर घर लाये। जिसकी सूचना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पहंुचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े