ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीवर्ष 2019-20 के शिक्षक नियोजन का शिड्यूल जारी

वर्ष 2019-20 के शिक्षक नियोजन का शिड्यूल जारी

माध्यमिक विद्यालयों में छठे चरण के शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अब विभाग ने प्रारंभिक विद्यालयों में वर्ष 2019-20 के शिक्षक नियोजन का शिड्यूल जारी कर दिया है। इसको लेकर जिला शिक्षा...

वर्ष 2019-20 के शिक्षक नियोजन का शिड्यूल जारी
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीFri, 12 Jul 2019 04:36 PM
ऐप पर पढ़ें

माध्यमिक विद्यालयों में छठे चरण के शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अब विभाग ने प्रारंभिक विद्यालयों में वर्ष 2019-20 के शिक्षक नियोजन का शिड्यूल जारी कर दिया है। इसको लेकर जिला शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है।

नियोजन इकाई व बीईओ से 17 तक मांगी रिक्ति:नियोजन को लेकर रिक्ति की पड़ताल में शिक्षा विभाग जुट गया है। इसके तहत डीपीओ स्थापना मिथिलेश कुमार सिंह ने सभी नियोजन इकाई व बीईओ का पत्र लिखा है। जिसमें 17 जुलाई तक वर्ग 1 से 5 व वर्ग 6 से 8 तक में विषयवार व आरक्षण कोटीवार अवशेष रिक्ति डीपीओ कार्यालय को भेजने को कहा गया है। दिये गये शिड्यूल के तहत नियोजन की प्रक्रिया पूरी करने को कहा है।

26 अगस्त से प्राप्त किया जाएगा आवेदन पत्र:

जारी शिड्यूल के तहत 29 जुलाई तक रिक्तियों का समेकन कार्य पूरा करना है। वहीं 16 अगस्त तक जिला के स्तर से रोस्टर का अनुमोदन किया जाएगा। वहीं सभी नियोजन इकाई द्वारा नियोजन के लिए सूचना का प्रकाशन 20 अगस्त को होगा। जबकि 26 अगस्त से 25 सितंबर तक आवेदन पत्र प्राप्त किया जाएगा। वहीं, मेधा सूची की तैयारी 26 सितंबर से 11 अक्टूबर तक , मेधा सूची का नियोजन समिति से अनुमोदन 17 अक्टूबर तक, मेधा सूची का प्रकाशन 21 अक्टूबर तक, मेधा सूची पर आपत्ति 22 अक्टूबर से 5 नवंबर तक, आपत्ति का निराकरण 11 नवंबर तक, मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन 14 नवंबर तक, नियोजन इकाई के द्वारा मेधा सूची का सार्वजनिकरण 29 नवंबर तक व नियोजन पत्र का वितरण 9 से 13 दिसंबर तक किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें