Tax Department Raids Transport Agencies in Motihari for E-Way Bill Violations शहर के दो बड़े ट्रांसपोर्टर पर जीएसटी का छापा, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTax Department Raids Transport Agencies in Motihari for E-Way Bill Violations

शहर के दो बड़े ट्रांसपोर्टर पर जीएसटी का छापा

मोतिहारी में वाणिज्य-कर विभाग ने दो प्रमुख ट्रांसपोर्ट एजेंसियों पर छापेमारी की। जांच में अधिकारियों को लाखों रुपए का सामान बिना ई-वे बिल और कर बीजक के मिला। विभाग ने सभी दस्तावेजों को जब्त कर लिया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 13 Sep 2025 02:03 AM
share Share
Follow Us on
शहर के दो बड़े ट्रांसपोर्टर पर जीएसटी का छापा

मोतिहारी, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर की दो नामी ट्रांसपोर्ट एजेंसी मां अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड व श्री खाटू श्याम रोडवेज पर शुक्रवार को वाणिज्य-कर विभाग ने छापेमारी की। जांच के दौरान अधिकारियों को लाखों रुपए का सामान बिना ई-वे बिल व कर बीजक के प्राप्त हुए। विभाग की टीम ने मौके पर ही एजेंसी के सभी दस्तावेज़ और खाता बही कब्जे में ले लिए । सूत्रों के अनुसार, लंबे समय से यह एजेंसियां बिना ई-वे बिल के माल की आवाजाही करा रही थी। छापेमारी की जानकारी मिलते ही अन्य ट्रांसपोर्ट कारोबारियों में अफरातफरी मच गई। फिलहाल अधिकारियों के द्वारा जांच जारी है।

राज्य-कर संयुक्त आयुक्त (प्रभारी), पूर्वी चंपारण संतोष कुमार ने बताया कि छापेमारी के बाद जीएसटी अधिनियम के अंतर्गत सक्षम प्राधिकार द्वारा कर, ब्याज व पेनाल्टी की राशि उक्त दोनों ट्रांसपोर्ट एजेंसियों पर अधिरोपित कर वसूली की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कर चोरी के खिलाफ विभाग सख्त है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।