ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीयोजनाओं का लाभ उठाएं श्रमिक

योजनाओं का लाभ उठाएं श्रमिक

श्रम अधिकार दिवस पर नगर भवन में शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू ,सिविल सर्जन डा. बी.के.सिंह, जिला समादेष्टा संजय कुमार, सहकारिता समिति के...

योजनाओं का लाभ उठाएं श्रमिक
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीSat, 01 Sep 2018 12:46 AM
ऐप पर पढ़ें

श्रम अधिकार दिवस पर नगर भवन में शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू ,सिविल सर्जन डा. बी.के.सिंह, जिला समादेष्टा संजय कुमार, सहकारिता समिति के महाप्रबंधक समरेश कुमार व श्रम अधीक्षक दिवाकर दूबे ने संयुक्त रुप से किया।

कार्यशाला में बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना नियमावली व बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना तथा बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अधिनियम आदि की जानकारी दी गयी। कार्यशाला में जिले के प्रत्येक पंचायत से एक-एक श्रमिक को बुलाया गया था। श्रम अधीक्षक श्री दुबे ने श्रमिकों के कल्याण के लिए सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उन योजनाओं से लाभ उठाने की सलाह दी।

शिविर में श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी दीपक कुमार,सुबोध कुमार मिश्रा, मो.हैदर अली अंसारी, नीलेश कुमार, रामपुकार प्रसाद,अभिनव प्रसाद,सीमा सिंह,योगेन्द्र प्रसाद, नीतेश कुमार व राजेन्द्र प्रसाद सिन्हा ने विभिन्न श्रम अधिनियमों व विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए अपने विचार रखे । वहीं प्रयास संस्था,पूर्वी चम्पारण के प्रतिनिधि विजय कुमार शर्मा के द्वारा बाल श्रम एवं मानव व्यापार के सम्बंध में विशेष जानकारी उपलब्ध करायी गयी। उन्होंने जिले में चल रहे आर्केस्ट्रा का सामाजिक बहिष्कार करने का अनुरोध किया।

जिला सत्यापन समिति के सदस्य नकछेद प्रसाद द्वारा बिहार भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार बोर्ड के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। वहीं श्रमिक संघ के जिला सचिव शिवाकांत शर्मा ने योजनाओं के सम्बंध में श्रमिकों को जानकारी दी। इस अवसर पर कमलेश प्रसाद व लालबाबू प्रसाद आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें