वर्ग 6 से 8 के बच्चों के लिए 2921 बंडल कॉपी हुआ प्राप्त
ढाका में 6 से 8 कक्षा के बच्चों के लिए 2921 बंडल कॉपी का वितरण किया गया है। प्रत्येक बंडल में 40 कॉपी हैं, लेकिन सभी बच्चों को कॉपी नहीं मिल पाई है। दुर्गा पूजा के बाद वितरण शुरू होगा। अभिभावकों ने...

सिकरहना। वर्ग 6 से 8 तक के बच्चों के लिए विभाग से ढाका बीआरसी को 2921 बंडल कॉपी प्राप्त हुआ है, इसका वितरण सभी मध्य विद्यालयों को कर दिया गया है। एक बंडल में 5-5 बच्चों के लिए 8-8 कॉपी है। यानी कि एक बंडल में 40 कॉपी है। पिछले 20 सितम्बर को बीआरसी में कॉपी प्राप्त हुआ था और इसका वितरण 22 सितम्बर को कर दिया गया। सभी मध्य विद्यालय द्वारा कॉपी प्राप्त कर लिया गया है लेकिन बच्चों के बीच इसका वितरण अभी शुरू नहीं हो पाया है। दुर्गा पूजा छुट्टी समाप्त होने के बाद बच्चों के बीच इसका वितरण शुरू होगा।
ढाका के कई एचएम ने बताया कि बच्चों के अनुरूप कॉपी प्राप्त नहीं हुआ है। 70 से 80 प्रतिशत बच्चों के लिए ही कॉपी मिल पाया है। पहले उन बच्चों के बीच कॉपी का वितरण किया जायेगा जो नियमित रूप से स्कूल आते है। बच्चों के कॉपी की कमी को लेकर बीआरसी से डिमांड किया जायेगा। इधर, सत्र शुरू होने के करीब छह माह बाद ढाका में पहली बार बच्चों के लिए कॉपी आया है। अभी प्राथमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के लिए कॉपी नहीं मिल पाया है। बच्चे बाजार से कॉपी खरीद पढ़ाई कर रहे हैं। बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि विभाग को चाहिए कि समय पर कॉपी, किताब बच्चों को उपलब्ध करा दें ताकि बाजार से खरीदना नहीं पड़े। जब बच्चों के लिए बाजार से कॉपी खरीद लिया गया है तब कॉपी की आपूर्ति की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




