ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीपढ़ाई के साथ अपने को फिट रखेंगे छात्र

पढ़ाई के साथ अपने को फिट रखेंगे छात्र

कहा गया है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। अगर आप शारीरिक रूप से चुस्त-दुरुस्त नहीं होंगे तक तक पढ़ाई में भी बेहतर नहीं कर पायेंगे। ऐसे में कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को पढ़ाई...

पढ़ाई के साथ अपने को फिट रखेंगे  छात्र
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीSun, 06 May 2018 12:33 AM
ऐप पर पढ़ें

कहा गया है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। अगर आप शारीरिक रूप से चुस्त-दुरुस्त नहीं होंगे तक तक पढ़ाई में भी बेहतर नहीं कर पायेंगे। ऐसे में कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को पढ़ाई के साथ फिट रखने के लिए महत्वपूर्ण पहल की गयी है। इसके लिए बिहार सरकार के खेल मंत्रालय की ओर से चयनित कॉलेजों में ओपन जिम की व्यवस्था की गयी है। इसमें बिहार विश्वविद्यालय के दस कॉलेजों का चयन किया गया है। इनमें पूर्वी चंपारण का एकमात्र एमएस कॉलेज शामिल है। यहां ओपन जिम स्थापित हो गया है, जिसका 8 मई से विधिवत संचालन शुरू हो जाएगा

पांच लाख की राशि से स्थापित की गयी है ओपन जिम

ओपन जिम को स्थापित करने में पांच लाख की राशि खर्च हुई है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि इससे छात्रों को अपने को चुस्त-दुरुस्त रखने में काफी मदद मिलेगी। सुबह में 5:30 बजे से 7 बजे तक यह छात्र-छात्राओं के लिए खुला रहेगा। इसकी देखरेख का जिम्मा पीटीआई मनोरंजन प्रसाद सिंह को दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिम के धरातल को गार्डेन लुक में विकसित किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें