रक्सौल के सी टी सी कॉलेज में चार दिवसीय विस्तार कार्यक्रम आयोजित
रक्सौल के खेमचंद ताराचंद महाविद्यालय में 27 सितंबर से चार दिवसीय छात्र विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का विषय 'पाठ्यक्रम की उपलब्धियां एवं शिक्षण परिणाम, उर्दू साहित्य और भाषा' था।...

रक्सौल। शहर के खेमचंद ताराचंद महाविद्यालय में अंग्रेज़ी एवं उर्दू विभाग द्वारा संयुक्त रूप से 27 सितंबर से चार दिवसीय छात्र विकास कार्यक्रम एवं विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसका विषय था ' पाठ्यक्रम की उपलब्धियां एवं शिक्षण परिणाम, उर्दू साहित्य और भाषा'। यह कार्यक्रम स्नातक स्तर के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया, जिसमें उर्दू भाषा और साहित्य की शैक्षणिक प्रासंगिकता, पाठ्यक्रमीय उद्देश्यों और विद्यार्थियों की बौद्धिक प्रगति पर विशेष चर्चा की जा रही है। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत संयोजक एवं समन्वयक डॉ. वलीउर रहमान के स्वागत भाषण से हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विनोद बैठा ने किया।
उन्होंने उर्दू भाषा के समकालीन उपयोग एवं उसकी सामाजिक, सांस्कृतिक भूमिका पर विचार व्यक्त किए। विशिष्ट अतिथियों के रूप में डॉ. अमानुल्लाह विभाग, उर्दू, बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय, मुज़फ्फरपुर तथा डॉ. जौवाद हुसैन विभागाध्यक्ष उर्दू, एल.एन.डी. कॉलेज, मोतिहारी का महाविद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विशेष आमंत्रित वक्ता डॉ. विकास सिंह सह-प्राध्यापक, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, जम्मू एवं कश्मीर ने पाठ्यक्रमीय शिक्षण-परिणामों की अवधारणा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए यह बताया कि शैक्षणिक उपलब्धियों का मूल्यांकन छात्रों की संप्रेषण क्षमता, भाषा-ज्ञान व व्यावहारिक समझ के आधार पर किया जाना चाहिए। चार दिवसीय कार्यक्रम 30 सितंबर को समापन सत्र के साथ सम्पन्न होगा, जिसमें समस्त सत्रों के निष्कर्षों, छात्र सहभागिता और शैक्षणिक प्रभाव का मूल्यांकन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




