ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीचुनाव को लेकर सीमा पर हुई सख्ती

चुनाव को लेकर सीमा पर हुई सख्ती

बॉर्डर सील होने के बावजुद अवैध रुप में नेपाल में परिचालित किए जा रहे भारतीय नम्बर प्लेट के चार पहिया वाहनों को पर्सा पुलिस ने नियन्त्रण में लिया...

चुनाव को लेकर सीमा पर हुई सख्ती
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीThu, 01 Oct 2020 11:23 PM
ऐप पर पढ़ें

बॉर्डर सील होने के बावजुद अवैध रुप में नेपाल में परिचालित किए जा रहे भारतीय नम्बर प्लेट के चार पहिया वाहनों को पर्सा पुलिस ने नियन्त्रण में लिया है। बताया गया है कि बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर बॉर्डर पर गहन जांच व सख्ती शुरू कर दी गई है।

जिसमे नेपाल पुलिस भी सहयोग कर रही है।इसी क्रम में पर्सा जिला पुलिस ने विशेष सूचना के आधार पर वीरगंज क्षेत्र में परिचालित हो रहे वाहनों को पुलिस ने नियंत्रण में लिया। इसमे भारतीय नम्बर प्लेट लगा स्कॉर्पियो शामिल है । पुलिस का कहना है कि सूचना मिली कि भारतीय नम्बर प्लेट की गाडी अवैध रुप में नेपाल लाकर संचालन किया जा रहा है । सूचना देनेवाले व्यक्ति की सूचना पर परिचालित पुलिस ने गाडी को नियन्त्रण में लिया है । पुलिस के अनुसार वीरगंज महानगरपालिका वार्ड 16 से उक्त वाहनों को नियंत्रण में लिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें