Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीSmart Class Hosts One-Day Orientation Workshop on Project-Based Learning in Chiraiya School

उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

महादेव साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिरैया कोठी में एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (पीबीएल) पर जोर दिया गया, जिसमें विज्ञान विषय के...

उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन
Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 13 Aug 2024 06:18 PM
हमें फॉलो करें

चिरैया, निज संवाददाता। प्रखंड के महादेव साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिरैया कोठी के स्मार्ट क्लास में मंगलवार को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (पीबीएल) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। प्रशिक्षक कार्तिक कुमार ने बताया कि प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान विषय पर कक्षा 6 से 8 की पाठ्यपुस्तक के पाठ आधारित कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रखंड के सभी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग विषय का कोर्स यू - ट्यूब लाइव के माध्यम से दिखाया गया। इस दौरान तकनीकी समूह के सदस्य वेद प्रकाश, रंजीत कुमार व मुकेश कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को पीबीएल परियोजना आधारित शिक्षण के बारे विस्तार से जानकारी दी। जिसमें विशिष्ट परियोजनाओं में पोस्टर, स्लाइड शो, डायोरमा, मॉडल आदि के माध्यम से बच्चों को शिक्षित करना है। प्रशिक्षक द्वारा बताया गया कि पीबीएल का उद्देश्य अकादमिक सामग्री के साथ-साथ सफलता कौशल और आलोचनात्मक सोच कौशल सिखाना है। एससीईआरटी द्वारा विज्ञान शिक्षण को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से कक्षा 6 से 8 की विज्ञान पुस्तकों के पाठ से जुड़े प्रोजेक्ट तैयार किये गए हैं, जो प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम को सहज, सरल एवं प्रभावी बनाने हेतु प्रत्येक प्रोजेक्ट को इस प्रकार व्यवस्थित की गई हैं कि बच्चों को पाठ पुस्तकों को पढ़ कर समझने का अवसर प्राप्त हो सके। मौके पर बीपीएम राहुल कुमार व कुमारी प्रार्थना कुशवाहा, प्रधानाध्यापक कौशल किशोर, लालबाबू प्रसाद, अखिलेश कुमार, राकेश रंजन सहित प्रखंड के सभी मध्य विद्यालय के एचएम उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें