स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति, डीपीई का एरियर भुगतान और यूटीआई पेंशन योजना से सभी शिक्षकों को अच्छादित करने सहित अन्य मांगों को लेकर नियोजित शिक्षकों का तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। इस दौरान शिक्षकों ने डीईओ कार्यालय पर जमकर नारेबाजी की। बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति संयोजक प्रमोद कुमार कहा शिक्षक समस्याओं के सामधान होने तक अनशन जारी रहेगा।
वहीं उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह, विवेक भूषण व संजीत कुमार सिंह संयुक्त रूप डीईओ कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और दलाली प्रथा पर रोक लगने की मांग की। धरना में नागेन्द्र पांडेय, श्रीनिवास प्रसाद, ठाकुर मुरारी, ओमप्रकाश यादव, राजू कुमार, महफूजुर्रहमान, नवनीत प्रकाश, मोहम्मद तुफैल, मणिभूषण कुमार, नौशाद अली आदि मौजूद थे।
इधर बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के दूसरे गुट का अनिश्चित कालीन अनशन दूसरे दिन जारी रहा। अनशनकारियों की बिगड़ती हालत की सूचना पर चिकित्सकीय टीम पहुंची और जांच परीक्षण कर दवा उपलब्ध कराई गई। अनशनकारियों की बिगड़ती हालत देखकर नाराज शिक्षकों ने डीईओ एवं डीपीओ स्थापना कार्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबंदी की। अनशन स्थल पर पहुंचे कांग्रेस जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र शुक्ला ,अरुण प्रकाश पाण्डेय व युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने बिट्टू यादव ने कहा कि अगर यथाशीघ्र समस्या का समाधान हो। बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष केशव कुमार व प्रदेश प्रवक्ता अश्विनी पाण्डेय ने कहा कि सरकार के इशारे पर शिक्षकों को जान बुझकर परेशान किया जा रहा है। मौके पर अध्यक्ष मंडल के सदस्य प्रिय रंजन सिंह, अशोक चौधरी, सतीश कुमार सिंह, गोलू सिंह,संतोष यादव,नवल किशोर सिंह, मनीष कुमार मौजूद थे।