Shock in Kalyanpur Former IPS Officer Acharya Kishore Kunal Passes Away Leaving Virat Ramayana Mandir Project in Limbo कथवलिया में विश्व का सबसे ऊंचा रामायण मंदिर बनवा रहे थे किशोर कुणाल, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsShock in Kalyanpur Former IPS Officer Acharya Kishore Kunal Passes Away Leaving Virat Ramayana Mandir Project in Limbo

कथवलिया में विश्व का सबसे ऊंचा रामायण मंदिर बनवा रहे थे किशोर कुणाल

महावीर मंदिर न्यास के सचिव एवं पूर्व आइपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल का निधन हो गया। वे विराट रामायण मंदिर के निर्माण में जुटे थे, जो विश्व का सबसे ऊंचा रामायण मंदिर होगा। उनके निधन से क्षेत्र में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 29 Dec 2024 11:56 PM
share Share
Follow Us on
कथवलिया में विश्व का सबसे ऊंचा रामायण मंदिर बनवा रहे थे किशोर कुणाल

कल्याणपुर,निसं।महावीर मंदिर न्यास के सचिव पूर्व आइपीएस अधिकारी व निर्माणाधीन विराट रामायण मंदिर के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल की मौत से कैथवलिया में शोक की लहर व्याप्त है। कथवलिया में वे विश्व का सबसे ऊंचा रामायण मंदिर बनवा रहे थे। यह उनका ड्रिम प्रोजेक्ट था। इसके लिए वे लगातार कथवलिया का दौरा करते थे। उनके अचानक निधन से क्षेत्र के लोग व मंदिर निर्माण में लगे कर्मचारी अचंभित व मर्माहत हैं। जिसको लेकर रविवार को निर्माणाधीन मंदिर परिसर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने वालों में बबन सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर राहुल चौहान,जूनियर इंजीनियर मुकेश कुमार, प्रमोद सिंह, साइड इंचार्ज गोपी , रितिक कुमार, अमोद सिंह, चंदन कुमार, जैनेंद्र कुमार , शर्मानंद सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल हुए। आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर विराट रामायण मंदिर निर्माण समिति के सचिव ललन सिंह, केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा, निवर्तमान विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह, मुखिया सुरेन्द्र गुप्ता, मधुरेश प्रियदर्शी, राकेश रोशन आदि ने शोक जताया। विदित हो कि आचार्य किशोर कुणाल ने एक सप्ताह पूर्व हिन्दुस्तान से खास बातचीत में मंदिर निर्माण के पूर्ण होने, उसके नक्काशी, कलाकृति, डिजाइन आदि विषयों की चर्चा की थी। विराट रामायण मंदिर का भूमि पूजन 21 जून 2012 में आचार्य किशोर कुणाल व गुजरात के आर्किटेक्ट पियुष भाई सोमपुरा ने किया था। इस माह से मंदिर का निर्माण कार्य दिन रात की दो शिफ्टों में हो रहा है। यह विश्व सबसे ऊंचे शिखर वाला मंदिर होगा। यहां विश्व का सबसे ऊंचा सहस्त्रालिंगम शिवलिंग की स्थापना होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।