ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीव्यवसायी के बंद आवास से सात लाख रुपये नकद की चोरी

व्यवसायी के बंद आवास से सात लाख रुपये नकद की चोरी

घोड़ासहन, निज प्रतिनिधि। स्थानीय बड़ा बाजार के बड़े कपड़ा व्यवसायी रामबाबू प्रसाद के पकही...

व्यवसायी के बंद आवास से सात लाख रुपये नकद की चोरी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीTue, 01 Nov 2022 12:01 AM
ऐप पर पढ़ें

घोड़ासहन, निज प्रतिनिधि। स्थानीय बड़ा बाजार के बड़े कपड़ा व्यवसायी रामबाबू प्रसाद के पकही टोला स्थित आवास में सोमवार को तड़के घुस कर चोरों ने करीब सात लाख रूपये नकद व कुछ गहने चुरा लिये। रामबाबू प्रसाद ने बताया कि छठ व्रत को लेकर परिवार के सभी लोगों के साथ सुबह करीब साढ़े तीन बजे आवास में ताला बन्द कर छठ घाट पर चले गये थे। उनके आवास के सटे ही उनका निर्माणाधीन मार्केट है। इस मार्केट के रास्ते ही चोर बन्द घर के दूसरे मंजिल पर रोशनदान के लिए छोड़े गये बड़े छेद से अंदर प्रवेश गये। कमरे का ताला तोड़ कर अलमीरा की चाबी निकाला तथा गोदरेज को खोल बैग में रखे करीब सात लाख रुपये चुरा कर उसी रास्ते से चम्पत हो गये । चोरों ने अन्य कमरों की भी गहन तलाशी ली है लेकिन घर में रखे गये भारी मात्रा में कपड़ों के पैकेटों को हाथ भी नहीं लगाया है। व्यवसायी के अनुसार छठ पर्व के दौरान बिक्री के सारे रूपये उसने अभी घर में ही रखा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की। थानाध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि व्यवसायी द्वारा पुलिस को आवेदन दियागया है। पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच में जुटी हुई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े