व्यवसायी के बंद आवास से सात लाख रुपये नकद की चोरी
घोड़ासहन, निज प्रतिनिधि। स्थानीय बड़ा बाजार के बड़े कपड़ा व्यवसायी रामबाबू प्रसाद के पकही...
घोड़ासहन, निज प्रतिनिधि। स्थानीय बड़ा बाजार के बड़े कपड़ा व्यवसायी रामबाबू प्रसाद के पकही टोला स्थित आवास में सोमवार को तड़के घुस कर चोरों ने करीब सात लाख रूपये नकद व कुछ गहने चुरा लिये। रामबाबू प्रसाद ने बताया कि छठ व्रत को लेकर परिवार के सभी लोगों के साथ सुबह करीब साढ़े तीन बजे आवास में ताला बन्द कर छठ घाट पर चले गये थे। उनके आवास के सटे ही उनका निर्माणाधीन मार्केट है। इस मार्केट के रास्ते ही चोर बन्द घर के दूसरे मंजिल पर रोशनदान के लिए छोड़े गये बड़े छेद से अंदर प्रवेश गये। कमरे का ताला तोड़ कर अलमीरा की चाबी निकाला तथा गोदरेज को खोल बैग में रखे करीब सात लाख रुपये चुरा कर उसी रास्ते से चम्पत हो गये । चोरों ने अन्य कमरों की भी गहन तलाशी ली है लेकिन घर में रखे गये भारी मात्रा में कपड़ों के पैकेटों को हाथ भी नहीं लगाया है। व्यवसायी के अनुसार छठ पर्व के दौरान बिक्री के सारे रूपये उसने अभी घर में ही रखा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की। थानाध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि व्यवसायी द्वारा पुलिस को आवेदन दियागया है। पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच में जुटी हुई है।
