ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीमहिला- पुरुष कांवरियों के लिए अलग बना बैरिकेडिंग

महिला- पुरुष कांवरियों के लिए अलग बना बैरिकेडिंग

अरेराज | निज संवाददाता अनन्त चतुर्दशी मेला अरेराज में जलाभिषेक को लेकर उमड़ने वाली...

महिला- पुरुष कांवरियों के लिए अलग बना बैरिकेडिंग
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीSun, 12 Sep 2021 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

अरेराज | निज संवाददाता

अनन्त चतुर्दशी मेला अरेराज में जलाभिषेक को लेकर उमड़ने वाली लाखो की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर प्रबंधन की ओर से बैरिकेडिंग की व्यवस्था में इस साल बदलाव किया गया है।

महिला व पुरुष कांवरियों के लिए अलग अलग घुमावदार बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। महाण्डलेश्वर व सोमेश्वर पीठाधीश्वर स्वामी रविशंकर गिरि जी महाराज ने बताया कि पुरुष कांवरियों के लिए सोमेश्वरनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार से दो किलोमीटर पूर्व कांवरिया मार्ग के हनुमान मंदिर तक बैरिकेडिंग का कार्य कराया जा रहा है। डाक बम को बाबा के दरबार मे सीधा प्रवेश सुनिश्चित हो सके इसको लेकर डाकबम को कतारबद्ध करने के लिए अलग बैरिकेडिंग कराया गयी है। महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के आंगन में प्रवेश करने से पहले के बैरिकेडिंग को घुमावदार बनाया गया है ताकि एक ही स्थान पर गोलाकार आकृति में कांवरियों को घूमने से भीड़ को संतुलित व नियंत्रित किया जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें