ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीमतदाता पुनरीक्षण के लिए छठ घाट पर बना सेल्फी प्वाइंट

मतदाता पुनरीक्षण के लिए छठ घाट पर बना सेल्फी प्वाइंट

निज संवाददाता प्रखण्ड प्रशासन द्वारा छठ घाटों पर मतदाता पुनरीक्षण कार्य के जागरूकता के लिए सेल्फी प्वाइंट का निर्माण कराया गया था।

मतदाता पुनरीक्षण के लिए छठ घाट पर बना सेल्फी प्वाइंट
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीMon, 20 Nov 2023 11:29 AM
ऐप पर पढ़ें

सुगौली। निज संवाददाता प्रखण्ड प्रशासन द्वारा छठ घाटों पर मतदाता पुनरीक्षण कार्य के जागरूकता के लिए सेल्फी प्वाइंट का निर्माण कराया गया था। जहां छठ घाटों पर पहुंचे युवाओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा। अधिकारियों ने स्वयं छठ घाटों का निरीक्षण के साथ साथ आगामी 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की जानकारी के साथ सेल्फी प्वाइंट्स बनाये गए थे। इस बाबत बीडीओ तेजप्रताप त्यागी ने बताया कि सरकार द्वारा मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की तिथि निर्धारित कर दी गयी है। जिसके लिए आम मतदाताओं को इसके लिए जागरूक करने के लिए सेल्फी प्वाइंट्स का निर्माण विभिन्न छठ घाटों पर कराया गया था। जिससे एक साथ सबको जानकारी हो सके। मौके पर प्रभारी सीओ नेहा कुमारी,थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें