ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीदेवापुर घाट पर रहेगी कड़ी सुरक्षा

देवापुर घाट पर रहेगी कड़ी सुरक्षा

देवापुर घाट पर अनंत चतुर्दशी की तैयारी को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा। इसके लिए घाट के चप्पे—चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। जिसमें बीएमपी, सैफबल एवं बिहार पुलिस के साथ—साथ महिला...

देवापुर घाट पर रहेगी कड़ी सुरक्षा
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीFri, 01 Sep 2017 12:13 AM
ऐप पर पढ़ें

देवापुर घाट पर अनंत चतुर्दशी की तैयारी को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा। इसके लिए घाट के चप्पे—चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। जिसमें बीएमपी, सैफबल एवं बिहार पुलिस के साथ—साथ महिला पुलिस को तैनात की जाएगी, उक्त निर्णय शुक्त्रवार को देवापुर घाट पर चिरैया विधायक लाल बाबू प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक कर पकड़ीदयाल एसडीओ शैलेश कुमार एवं ढाका एसडीओ मनोज कुमार रजक के द्वारा लिया गया है। कांवरिया की सुविधा के लिए घाट पर मेडिकल टीम के साथ एंबुलेंस को तैनात रखा जाएगा। इतना ही नहीं देवापुर घाट से पचपकड़ी तक बिजली बत्ती का पूरा इंतजाम किया गया है। साथ ही जलबोझी स्थल पर एनडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया जाएगा । उक्त सारी तैयारियां एसडीओ शैलेश कुमार कर द्वारा स्थानीय पदाधिकारियों को शुक्त्रवार तक पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया है। भंडार से आगे नहीं जाएगी बड़ी गाड़ियां: डाक बम कांवरिया के जलबोझी के दिन तीन सितम्बर को भंडार से आगे कोई गाड़ी वाहन के जाने पर रोक लगा दी गई है। इसके लिए देवापुर घाट से पचपकड़ी तक दर्जनों जगह पर ब्रेकिंग कर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल को तैनात कर दिया जाएगा। ब्रेकिंग स्थल पर तैनात पदाधिकारी जलबोझी के लिए बड़ी वाहन से आने वाले कांवरिया के वाहन को भंडार से पदूमकेर मंगनी चौक की ओर जाने वाले रास्ते से होकर जाने का निर्देश देंगे। सड़क किनारे वाहन खड़ा करने वालों से वसूली जाएगी जुर्माने की राशि डाकबम जलबोझी के दिन सड़क किनारे वाहन खड़ा कर फरार होने वाले वाहन मालिक से जुर्माने की राशि वसूली जाएगी। साथ ही वाहन चालक पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। करवाई करने के लिए ढाका एसडीओ श्री रजक के द्वारा मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। मालूम हो कि डाक बम जलबोझी के दिन अधिकांश वाहन चालक सड़क किनारे वाहन लगाकर फरार हो जाते हैं। जिसके चलते सड़क पर भारी जाम लग जाती है जाम से डांकबम कांवरिया को आने जाने में परेशानियां होने लगती है। इसको लेकर ढाका एसडीओ मनोज कुमार रजक के द्वारा जुर्माने की राशि वसूलने के साथ करवाई करने का निर्देश स्थानीय थाना प्रभारी एवं दंडाधिकारी को दिया गया है कहते हैं अधिकारी:अनंत चतुर्दशी की तैयारी को लेकर पकड़ीदयाल एसडीओ शैलेश कुमार एवं ढाका एसडीओ मनोज कुमार रजक ने संयुक्त रूप से बताया कि कांवरिया की सुरक्षा के लिए घाट पर प्रसासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किया गया है। इसकी तैयारी स्थानीय प्रशासन को शुक्त्रवार तक पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया है। जलबोझी को लेकर सुरक्षा के रहेंगे कड़े प्रबंध : सिकरहना। भादो माह के तेरस व अनंत चतुर्दशी को अरेराज शिव मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए कांवरियों का चलना शुरू हो गया है। बेलवा घाट से जलबोझी कर बड़ी संख्या में कांवरियां बोल बम का नारा लगाते हुए पचपकड़ी, ढाका के रास्ते गुजर रहे है। रास्ते में स्कूलों के अलावा ढाका थाना परिसर, प्रखंड कार्यालय परिसर, बाबा मस्तराम पोखर के समीप कांवरियां विश्राम कर रहे हैं। केसरिया परिधान पहने इन कांवरियों से पूरा रास्ता केसरियामय हो गया है। एसडीओ मनोज कुमार रजके ने बताया कि इस साल डाक बम 3 सितम्बर को जलबोझी करेंगे, जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये है। ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रखने के लिए भंडार बाईस माइल से मुड़ली मोड़ तक 13 ड्रॉप गेट बनाये गये है। जगह जगह पर दंडाधिकारी, पुलिस बल के अलावे पचपकड़ी व ढाका में प्राइवेट वोलंन्टियर को भी लगया गया है ताकि जाम की समस्या नहीं हो। डाक बम को लेकर ढाका से गुजरनेवाल वाहन भंडार चौक के पूर्व कहीं रुके तो उसके चालक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी तथा जुर्माना लगाया जायेगा। घोड़ासहन से मोतिहारी जानेवाली सभी बसें भेलवा चिरैया होकर जायेगी। ढाका से घोड़ासहन के लिए खुलनेवाले वाहन आईबी के समीप तथा पचपकड़ी पताही के लिए डा. सगीर अहमद के क्लिनिक के पास रुकेंगे। उन्होंने बताया कि ढाका गांधी चौक से थाना वाली रोड में सड़क किनारे कोई भी सामग्री बेचनेवाला ठेला या बाइक नहीं लगेंगे। (निसं.)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें