अनियमितता के आरोप में डीलर का लाइसेंस रद्द
ढाका प्रखंड के बड़हरवा सीवन के डीलर मनीष राम का लाइसेंस खाद्यान्न वितरण में अनियमितता के आरोप में एसडीओ साकेत कुमार ने रद्द कर दिया है। शिकायत थी कि गेहूं और चावल उपलब्ध होने पर भी उपभोक्ताओं को पिछले...

सिकरहना। खाद्यान्न वितरण में अनियमितता के आरोप में ढाका प्रखंड अंतर्गत बड़हरवा सीवन के डीलर मनीष राम के लाइसेंस को एसडीओ साकेत कुमार ने रद्द कर दिया है। साथ ही खाद्यान्न कालाबाजारी के मामले में एमओ ढाका को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। ऐसी शिकायत मिली थी कि गेहूं व चावल उपलब्ध होने के बावजूद पिछले छह माह से उपभोक्ताओं को खाद्यान्न का वितरण नहीं किया जा रहा है। इसको लेकर एसडीओ के निर्देश पर एमओ द्वारा डीलर मनीष राम के दुकान का निरीक्षण किया गया, जिसमें उनका दुकान बंद पाया गया। डीलर द्वारा दुकान का विधिवत संचालन नहीं किया जा रहा था।
इसको लेकर डीलर से दो बार स्पष्टीकरण पूछते हुए इसका जवाब मांगा गया लेकिन इनके द्वारा कोई जवाब समर्पित नहीं किया गया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




