Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsSanitation Supervisors Go on Indefinite Strike Over Eight-Point Demands in Patahi
स्वछता प्रवेक्षक अनिश्चित्कालीन हड़ताल पर

स्वछता प्रवेक्षक अनिश्चित्कालीन हड़ताल पर

संक्षेप: पताही प्रखंड के सभी स्वच्छता प्रवेक्षक अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। उन्होंने बीडीओ को मांग पत्र सौंपा है, जिससे पंचायतों में कचरा उठाव और स्वच्छता अभियान प्रभावित...

Sat, 30 Aug 2025 02:05 AMNewswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारी
share Share
Follow Us on

पताही। पताही प्रखंड क्षेत्र के सभी स्वच्छ्ता प्रवेक्षक अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इस संबंध में सभी पंचायत के स्वच्छ्ता ग्रही ने अपनी आठ सूत्री मांग पत्र बीडीओ को सौंपा है। इससे पंचायतों में कचरा उठाव और वार्ड स्तर पर स्वच्छता अभियान प्रभावित होगा। स्वच्छता पर्यवेक्षकों ने अपने मांगो में प्रमुख रूप से समय पर मानदेय का भुगतान नहीं होना, अंशकालिक से पूर्णकालिक दर्जा मिलना आदि मांग शामिल है। पर्यवेक्षकों के लिए 20 हजार और वार्ड स्वच्छता कर्मियों के लिए 10 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय करने सहित कार्यकाल की सुविधाओं को नियमित करने की मांग शामिल है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पर्यवेक्षक रंजन द्विवेदी ने कहा है कि हमलोगो की मांगें जबतक पूरी नहीं होती तब तक हड़ताल जारी रहेगा। वहीं इस संबंध में बीडीओ सम्राट जीत ने कहा कि स्वच्छता पर्यवेक्षक अपने आठ सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल पर जाने से पहले उन लोगों ने प्रतिवेदन दिया है।