ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीबेमियादी हड़ताल पर गए ग्रामीण डाक सेवक

बेमियादी हड़ताल पर गए ग्रामीण डाक सेवक

अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ व राष्ट्रीय ग्रामीण डाक सेवक संघ केन्द्रीय कमेटी के आह्वान पर चम्पारण प्रमंडल के सभी ग्रामीण डाक सेवक मंगलवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है। संघ की मांग है कि...

बेमियादी हड़ताल पर गए ग्रामीण डाक सेवक
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीWed, 19 Dec 2018 05:42 PM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ व राष्ट्रीय ग्रामीण डाक सेवक संघ केन्द्रीय कमेटी के आह्वान पर चम्पारण प्रमंडल के सभी ग्रामीण डाक सेवक मंगलवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है। संघ की मांग है कि सरकार ग्रामीण डाक सेवको की हित में कमलेश चंद्र कमेटी की रिपोर्ट को लागू करे।

हड़ताल की वजह से प्रमंडल के सभी शाखा डाकघर बंद रहे। ग्रामीण डाक सेवकों ने जिले भर के उप डाकघरों पर ताला जड़ उसे बंद करा दिया। प्रधान डाकघर पर भारी संख्या में पहुंचे डाक सेवकों ने दोनों मुख्य द्वार को बंद कर वही धरना पर बैठ गए थे। मौके पर संघ के सचिव रमाकांत सिंह, विजय कुमार गिरी, फारुख आजम खान, चुन्नू कुमार, परवेज आलम, प्रभु प्रसाद, सत्य प्रकाश, मनीष कुमार, अश्विनी कुमार आदि मौजूद थे।

मधुबन: भारतीय डाक कर्मचारी संघ के आह्वान पर अपनी मांगों के समर्थन में मंगलवार से गुलवारा मधुबन उपडाकघर के सभी ग्रामीण डाक कर्मचारी अनिश्चतकालीन हड़ताल पर चले गये।

इस क्रम में ग्रामीण डाक सेवकों ने उपडाकघर के मुख्य गेट पर ताला जड़कर धरना दिया। हड़ताल के कारण डाकघर की सभी सेवाएं बाधित रहीं। मौके पर अजीत कुमार, मो. सेराजुल हक, रामाकांत सिंह,अशोक प्रसाद, मधुसूदन सिंह, शंभूनाथ सिंह, रामबली सिंह, विजय प्रताप सिंह, अनिता गुप्ता, अरूण सिंह,मोहन पासवान, जग्रन्नाथ राम आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें