ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीरॉयल क्रिकेट क्लब ने मनोज क्रिकेट क्लब को 55 रन से हराया

रॉयल क्रिकेट क्लब ने मनोज क्रिकेट क्लब को 55 रन से हराया

स्थानीय गांधी मैदान में चल रहे क्रिकेट लीग के पहले मैच में रॉयल क्रिकेट क्लब ने मनोज क्रिकेट क्लब को 55 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए विकास के 48 व सलमान के 32 रन के बदौलत 20 ओवर में 9...

रॉयल क्रिकेट क्लब ने मनोज क्रिकेट क्लब को 55 रन से हराया
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीWed, 26 Dec 2018 08:19 PM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय गांधी मैदान में चल रहे क्रिकेट लीग के पहले मैच में रॉयल क्रिकेट क्लब ने मनोज क्रिकेट क्लब को 55 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए विकास के 48 व सलमान के 32 रन के बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 112 रन का स्कोर खड़ा किया। मनोज क्लब की तरफ से आदित्य, अभिषेक व अनुराग ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मनोज क्रिकेट क्लब की टीम रॉयल के गेंदबाज मैन ऑफ द मैच अमजद के 5 व मेराज के 3 विकेट के सामने सिर्फ 57 रन पर ऑल आउट हो गयी। अम्पायर की भूमिका बी.जमा व रोहित कुमार ने निभायी। वहीं, ग्राउंड 2 के मैच में हरसिद्धि लायंस ने आरसीसी ब्लू को 64 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए हरसिद्धि लायंस ने मैन ऑफ द मैच निकेश के नाबाद 85,अरुण के 32 व अभिमन्यु के 21 रन के बदौलत 30 ओवर में 8 विकेट खोकर 206 रन का स्कोर खड़ा किया। आरसीसी के गेंदबाज अमन व सोनु ने 3-3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीसी की टीम विशाल के 40 व आदर्श के 34 रन के बावजूद भी निर्धारित ओवर में 3 विकेट पर 142 रन का ही स्कोर बना पाई। हरसिद्धि की तरफ से गेंदबाज अरुण ने 2 व नवनीत ने 1 विकेट लिए। अम्पायर की भूमिका में स्टेट पैनल के मो.कुदुस व मो.शब्बीर थे। तीसरे मैच में भोर क्रिकेट क्लब ने एमसीसी को 24 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए भोर क्लब ने मैन ऑफ द मैच कमरुद्दीन के नाबाद 82 व अशरफ के 68 रन की बदौलत 30 ओवर में 185 रन का स्कोर खड़ा किया। एमसीसी की तरफ से गेंदबाज आमिर व आशुतोष ने 3-3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमसीसी ने प्रांजल के 38 व सागर के 19 रन की बदौलत निर्धारित 30 ओवर में 161 रन ही बना पाई। भोर की तरफ से गेंदबाज कमरुद्दीन व बसंत ने 3-3 विकेट लिए। अम्पायर की भूमिका में हीरा कुमारी व अंकुर कुमार थे।

इस मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजु कुमार सिंह,उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर,सचिव ज्ञानेश्वर गौतम, संयुक्त सचिव प्रदीप नंदन शर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज कनौजिया,मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन क्लब प्रतिनिधि गोपाल जी मिश्रा, प्रकाश कु कन्हैया,आनंद प्रताप सिंह मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें