Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीBolero owner robbed of 50 thousand rupees in Chawar Bihar

जागापाकड़ चंवर में घेर कर बोलेरो मालिक के साथ मारपीट, 50 हजार रुपया छीना

निस थाना क्षेत्र के जागापाकड़ केकरहिया चंवर में रविवार की रात अपराधियो ने एक बोलेरो मालिक को घेरकर मारपीट कर 50 हजार रूपया छीन लिया। पुलिस जांच में जुटी है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 5 Aug 2024 05:30 PM
share Share

हरसिद्धि।निस थाना क्षेत्र के जागापाकड़ केकरहिया चंवर में रविवार की रात अपराधियो ने एक बोलेरो मालिक को घेरकर मारपीट कर 50 हजार रूपया छीन लिया। सभी अपराधी नकाब लगाए हुए थे। अपराधियो से बोलेरो मालिक जूझ गए। इस दौरान उठा पटक हुई। लेकिन पांच की संख्या में रहने के कारण उन्हें अपने कब्जे में लेकर रुपया छीन लिया।पीड़ित बोलेरो मालिक जागापाकड़ वार्ड 11 के रहने वाले कन्हैया सिंह के पुत्र राहुल कुमार सिंह है। उन्होंने रात में ही 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस रात में ही आकर घटना स्थल पर पीड़ित की शिकायत सुनी। श्री सिंह ने मामले में थाना में आवेदन दिया है। जिसमें जागापाकड़ गिरि टोला के अर्जुन गिरि के पुत्र गोल्डन गिरि सहित चार अज्ञात अपराधी को आरोपित किया है। उन्होंने कहा है कि वे अपने बोलेरो गाड़ी से मोतिहारी से रात करीब आठ बजे घर लौट रहे थे। जहां अपराधी पूर्व आ घात लगाए बैठे थे। ग्रामीण बताते हैं कि उक्त जगह पर अपराधियों का अड्डा बना हुआ है। करीब 10 दिन पहले वही एक सीएसपी संचालक को घेरकर लूटने का प्रयास किया था। सीएसपी संचालक के भागने पर अपराधियों ने फायरिंग किया, लेकिन वह बाल बाल बच गया। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें