ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीहत्या के विरोध में किया सड़क जाम

हत्या के विरोध में किया सड़क जाम

शिकारगंज थाना क्षेत्र के मसहा गांव में गोली मार किसान की हुई हत्या मामले के फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा थानाध्यक्ष को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शिकारगंज चौक पर सड़क जाम कर...

शिकारगंज थाना क्षेत्र के मसहा गांव में गोली मार किसान की हुई हत्या मामले के फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा थानाध्यक्ष को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शिकारगंज चौक पर सड़क जाम कर...
1/ 2शिकारगंज थाना क्षेत्र के मसहा गांव में गोली मार किसान की हुई हत्या मामले के फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा थानाध्यक्ष को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शिकारगंज चौक पर सड़क जाम कर...
शिकारगंज थाना क्षेत्र के मसहा गांव में गोली मार किसान की हुई हत्या मामले के फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा थानाध्यक्ष को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शिकारगंज चौक पर सड़क जाम कर...
2/ 2शिकारगंज थाना क्षेत्र के मसहा गांव में गोली मार किसान की हुई हत्या मामले के फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा थानाध्यक्ष को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शिकारगंज चौक पर सड़क जाम कर...
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीSat, 24 Nov 2018 12:52 AM
ऐप पर पढ़ें

शिकारगंज थाना क्षेत्र के मसहा गांव में गोली मार किसान की हुई हत्या मामले के फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा थानाध्यक्ष को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शिकारगंज चौक पर सड़क जाम कर दिया।

रोड पर टायर जला व शव रख कर करीब चार घंटे तक ढाका-पकड़ीदयाल मुख्य पथ को जाम किये रखा। यातायात को पूरी तरह ठप रहा। दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गयी। थानाध्यक्ष जितेन्द्र महतो पर अभियुक्तों को बचाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी भी की।

लोगों का आरोप था कि गोली मारने के बाद हत्यारा लालबाबू सिंह पुलिस के सामने से निकल गया और पुलिस हाथ मलती रह गयी। सड़क जाम कर रहे लोग जाम स्थल पर डीएम और एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे। बाद में भीड़ को अनियंत्रित होते देख शिकारगंज पुलिस की सूचना पर सिकरहना एसडीओ ज्ञान प्रकाश, डीएसपी आलोक कुमार सिंह, सीओ सचिन्द्र कुमार, बीडीओ आशुतोष आनन्द सहित अनुमण्डल के चिरैया, ढाका, घोड़ासहन, पचपकड़ी थाने की पुलिस भी पहुंच गई। सिकरहना एसडीओ ज्ञान प्रकाश के निर्देश पर बीडीओ ने मृतक सोनेलाल महतो के परिजनों को तत्काल 20 हजार रुपये की सहायता राशि दी तथा इंदिरा आवास व पारिवारिक लाभ देने की घोषणा की। एसडीओ ने मृतक के बच्चों को ढाका के किसी निजी स्कूल में दाखिला कराने का आश्वासन भी दिया। जबकि डीएसपी ने 24 घंटे के भीतर हत्यारोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। इतने के बाद जाम समाप्त हुआ।

क्या है मामला : लेनदेन के विवाद में बुधवार रात लालबाबू सिंह ने गोली मारकर सोनेलाल महतो की हत्या कर दी थी। मामले को लेकर मृतक के बड़े भाई श्रीभगवान महतो के बयान पर लालबाबू सिंह और बाबू साहेब सिंह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने कहा कि टीम गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें