ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीछात्रवृत्ति राशि के लिए रोड जाम

छात्रवृत्ति राशि के लिए रोड जाम

राजकिय उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर खजुरिया के छात्र शनिवार को छात्रवृति व भ्रमण के राशि को लेकर सड़क पर उतर आए। इस दौरान आक्रोशित छात्रों स्टेट हाईवे 74 पथ को विद्यालय के सामने ही जाम कर विद्यालय...

छात्रवृत्ति राशि के लिए रोड जाम
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीSun, 25 Mar 2018 12:51 AM
ऐप पर पढ़ें

राजकिय उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर खजुरिया के छात्र शनिवार को छात्रवृति व भ्रमण के राशि को लेकर सड़क पर उतर आए। इस दौरान आक्रोशित छात्रों स्टेट हाईवे 74 पथ को विद्यालय के सामने ही जाम कर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। जिससे खजुरिया केसरिया मार्ग में आवागमन ठप रहा। सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। इस दौरान लगभग एक घंटे तक सड़क जाम रहा।

प्रिंस कुमार, मंजय कुमार, शौरभ कुमार, विकास कुमार, कुंदन कुमार, लवकुश कुमार, शक्ति कुमार, आदर्श कुमार, अभिषेक कुमार, हरिओम कुमार, बिट्टू कुमार, शिवानंद कुमार, सोनू कुमारआदि ने बताया कि विद्यालय में वर्ष 16-17 का सर्व शिक्षा अभियान की राशि वर्ग छह से वर्ग आठ तक के छात्रों को नहीं मिली है। पोशाक राशि 2500 रुपये की जगह 2100 रुपये आरटीजीएस कर वितरण किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें