ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीलालपरसा चौक पर किया रोड जाम

लालपरसा चौक पर किया रोड जाम

प्रखंड के लालपरसा गांव के दक्षिण टोला गांव के किनारे नदी से हो रहे तेज कटाव से गांव पर संकट बना है। सोमवार की देर रात से हो रहे कटाव से अबतक करीब 40 फीट जमीन नदी में विलीन हो चुकी है। तब से ग्रामीणों...

लालपरसा चौक पर किया रोड जाम
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीWed, 25 Sep 2019 03:21 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड के लालपरसा गांव के दक्षिण टोला गांव के किनारे नदी से हो रहे तेज कटाव से गांव पर संकट बना है। सोमवार की देर रात से हो रहे कटाव से अबतक करीब 40 फीट जमीन नदी में विलीन हो चुकी है। तब से ग्रामीणों में अपने उजड़ने की चिंता सता रही है। इसको लेकर मंगलवार सुबह से अधिकारियों को लगातार दी जा रही सूचना के बाद भी बचाव की तैयारी नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने लालपरसा चौक के समीप राजमार्ग पर टायर जला करीब डेढ़ घण्टे तक जाम कर दिया। इस बाबत ग्रामीणों में अरुण पासवान, भोला पासवान, राजबली पासवान, मनु पासवान, माधव पासवान, रामलोचन पासवान,सोनू पासवान, रामबालक मांझी, श्याम सुंदर पासवान, टुनटुन पासवान, पारस पासवान, ललन सिंह, राधामोहन सिंह, मुरारी सिंह, मुन्ना सिंह,बासदेव साह आदि ने बताया कि इसकी सूचना रात से सीओ को दी जा रही है। पर अबतक बचाव को ले कोई तैयारी नहीं दिखी। उल्टे सीओ ने कहा जाइये आपलोगों को जो करना है कीजिये। ऊपर से आदेश आने के बाद ही कुछ हो सकेगा। ऊपर से आदेश की बात कह निकल गए। ऐसे में अब नदी कटाव करते गांव के बिल्कुल करीब आ गयी है। अगर यही हाल रहा तो ग्रामीण फिर से सड़क जाम करने पर उतारू होंगे। अगर जरा सी लापरवाही हुई तो घर का नदी में समाहित होना तय है। रह रहकर नदी में जोर की आवाज के साथ जमीन गिरता जा रहा है। वही इस बाबत सीओ ज्ञानप्रकाश सेरफीम ने बताया कि कटाव की सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें