Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsRJD Faces Setback as Leaders Join Jan Suraj in Bihar Ahead of Assembly Elections

राजद कार्यकर्ताओं ने जन सुराज का दामन थामा

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चिरैया विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को झटका लगा है। प्रशांत किशोर के नेतृत्व में कई नेताओं ने जन सुराज पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 27 July 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on
राजद कार्यकर्ताओं ने जन सुराज का दामन थामा

चिरैया, निज संवाददाता । बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चिरैया विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को झटका लगा है। पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने इन नेताओं को दल में शामिल कराया है। जन सुराज में शामिल होने वालों में ए. रहमान चम्पारणी (राजद जिला उपाध्यक्ष),रवि कुशवाहा (पंचायत समिति सदस्य),लिटिल गुरु (मशहूर उत्तर बिहार कमेंटेटर),असगर कमाल उर्फ गुलाब (राजद पंचायत अध्यक्ष),मोख्तार आलम (राजद जिला सचिव),अंजर आलम (राजद प्रखंड उपाध्यक्ष),राजू आलम (राजद प्रखंड अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष), सफराज आलम, हबीबूर रहमान, मेंहदी आलम (राजद कार्यकर्ता), मोतियुल्लाह (जदयू नेता),मोतिउर रहमान (राजद बूथ अध्यक्ष),डॉ. कृष्ण मोहन कुमार सिंह शामिल हैं।

इन सभी नेताओं ने ई. संजय कुमार के नेतृत्व में जन सुराज की सदस्यता ली। उन्होंने कहा कि बिहार में एक नया विकल्प तैयार करने की दिशा में जन सुराज का विजन, पारदर्शिता और आम लोगों को निर्णय प्रक्रिया में भागीदार बनाने की नीति ने उन्हें प्रभावित किया है। मौके पर ढाका विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी डॉ. एल. बी.प्रसाद, चिरैया विधान सभा क्षेत्र के प्रभारी त्रिमूर्ति प्रताप सिंह,पूर्व मुखिया मुन्ना कुमार सिंह, संजय ठाकुर सहित कई पार्टी नेता मौजूद रहे।