राजस्व महा अभियान के तहत लगा शिविर
पताही प्रखंड में राजस्व महा-अभियान के तहत देवापुर पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रैयत अपने जमीन से जुड़ी पूछताछ और कागजात जमा कर सकते थे। लेकिन हल्का कर्मचारी के रवैये के कारण...

पताही। पताही प्रखंड में चल रहे राजस्व महा-अभियान के तहत शुक्रवार को देवापुर पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया। शिविर में रैयतो के सुविधा के लिए अलग-अलग टेबल लगाए गए थे। जहां रैयत अपने जमीन से जुड़ी मामलों के संबंध में पूछताछ किए और अपने कागजात जमा कराएं । हालांकि पंचायत के हल्का कर्मचारी के रवैया के कारण प्रचार प्रसार के कमी के कारण रैयतों को अपने जमीन के कागजात तैयार करने में काफी परेशानी हो रही है। लोगों की माने तो हल्का कर्मचारी जल्द मिलते नहीं और मिलने पर कागजात संबंधित पूछ ताछ करने पर उचित जानकारी नहीं देते है।
शिविर में जमाबंदी सुधार के लिए 35, उत्तराधिकारी नामांकन के लिए मात्र 3 और जमाबंदी ऑनलाइन के लिए मात्र 1आवेदन पत्र जमा कराया गया। सीओ नाज़नी अकरम उक्त शिविर में पहुंच कर कर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्यों का मुआयना किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




