ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीआठ ए ग्रेड नर्स की बहाली हुई रद्द

आठ ए ग्रेड नर्स की बहाली हुई रद्द

हाल ही में राज्य से बहाल हुई ए ग्रेड नर्स में आठ नर्स की बहाली को राज्य स्वास्थ्य विभाग ने फर्जी करार दिया है। इनकी बहाली को रद्द कर दिया है। इसकी सूचना सीएस को 31 अगस्त को दे दी गयी...

आठ  ए ग्रेड नर्स की बहाली हुई रद्द
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीWed, 02 Sep 2020 11:34 PM
ऐप पर पढ़ें

हाल ही में राज्य से बहाल हुई ए ग्रेड नर्स में आठ नर्स की बहाली को राज्य स्वास्थ्य विभाग ने फर्जी करार दिया है। इनकी बहाली को रद्द कर दिया है। इसकी सूचना सीएस को 31 अगस्त को दे दी गयी है। जानकारी के अनुसार पूर्वी चंपारण में करीब 270 ए ग्रेड नर्स की बहाली राज्य से हुआ था। इन सबों का पदस्थापना भी कर दिया गया। फर्जी पाये जाने वाले ए ग्रेड नर्स में तीन सदर अस्पताल में और पांच प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर पदस्थापित किया गया है।सीएस कार्यालय से सभी आठ को पद से मुक्त होने का पत्र जारी किया गया है। बताते हंै कि इससे पहले भी राज्य से बहाली किये गए नर्स में भी कई नर्स का डिग्री व नियुक्ति पत्र जांच के दौरान फर्जी पाया गया है। इन सबों पर तत्कालीन सीएस ने केस करने का निर्देश दिया था। लगभग छह साल के बाद फिर से नया फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है। सीएस डॉ रणजीत राय ने बताया कि सभी 8 को टर्मिनेट करने के लिए निर्देश दे दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें