151 विवाहित जो|ड़ों का होगा द्विरागमन
मोतिहारी के भेलवा बाजार में 29 दिसंबर को चेक और घरेलू संसाधन वितरण समारोह होगा। इस समारोह में 151 विवाहित जोड़ों को 33 प्रकार के सामान और 11 हजार रुपए का चेक दिया जाएगा। समारोह में उपमुख्यमंत्री...

मोतिहारी । जिले के घोड़ासहन स्थित भेलवा बाजार के हाईस्कूल के खेल मैदान में 29 दिसंबर को चेक सह घरेलू संसाधन वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 151 विवाहित जोड़ों के बीच 33 प्रकार के सामान का वितरण किया जाएगा। उक्त बातें ढाका विधायक सह अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन, बिहार केप्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने कहीं। वे शुक्रवार को स्टेशन चौक स्थित होटल में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि समारोह में प्रत्येक जोड़े को 11 हजार रुपए का चेक व 40 हजार रुपए का सामान द्विरागमन के अवसर पर उपहार स्वरूप दिया जाएगा। समारोह सुबह 10 बजे शुरू होगा, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। इसमें मुख्य रूप से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान, विधायक सह भोजपुरी गायक विनय बिहारी सहित अन्य शामिल होंगे।समारोह के दौरान वॉलीवुड से लेकर भोजपुरी के कई कलाकार प्रस्तुति देंगेे । मौके पर संजय जायसवाल, संजीव कुमार, रामभजन, रूपेश अकेला, कौशल सिंह थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।