ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीरक्सौल: सोना-चांदी तस्करी से शामिल दो धराए

रक्सौल: सोना-चांदी तस्करी से शामिल दो धराए

रक्सौल। सीमा से लगे नेपाल के पर्सा जिला पुलिस ने सीमा क्षेत्र में सोना-चांदी तस्करी व हुंडी के अवैध कारोबार में कथित रूप से शामिल दो लोगों को हिरासत में लिया...

रक्सौल: सोना-चांदी तस्करी से शामिल दो धराए
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीSat, 24 Oct 2020 03:16 AM
ऐप पर पढ़ें

रक्सौल। सीमा से लगे नेपाल के पर्सा जिला पुलिस ने सीमा क्षेत्र में सोना-चांदी तस्करी व हुंडी के अवैध कारोबार में कथित रूप से शामिल दो लोगों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए दोनों छपकैया के निवासी बताये गए हैं। जिसमे प्रदीप साह सुनार व शम्भु राउत शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक,प्रदीप के गोदाम से निकल कर रक्सौल की ओर जा रहे दो भारतीय बाइक की जांच में यह खुलासा हुआ।बाइक को श्री राम हॉल के पास नियंत्रण में लिया गया था। जांच में पेट्रोल टंकी में दो लीटर तेल व बाकी में समान छुपाने की व्यवस्था थी। इस खुलासे के बाद छापेमारी में उक्त सफलता मिली।वीरगंज के बिर्ता पुलिस कार्यालय के निरीक्षक राजेश राजपूरी ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नियंत्रण में लिए गए दो बाइक की जांच से मामले का खुलासा हुआ। जांच के बाद गोदाम पर छापेमारी की गई,जिसमे 5 लाख नेपाली रुपैया व 2 किलो 990 ग्राम चांदी का गहना बरामद हुआ। साथ ही बाइक में फिट करने के लिए रखा गया 7 पीस कृत्रिम टंकी बरामद हुआ। जबकि, प्रदीप के पिता बाबू लाल साह सुनार फरार हो गया। इस बाबत निरीक्षक राजेश राजपुरी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। मामले के अन्य आरोपियों को भी जल्द ही पकड़ा जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें