ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीरक्सौल के लाल ने बिहार को किया गौरवान्वित

रक्सौल के लाल ने बिहार को किया गौरवान्वित

ग्वालियर के आईटीएम यूनिवर्सिटी के तीसरे दीक्षांत समारोह में रक्सौल निवासी सौरभ कुमार ने जयचंद मेहता गोल्ड मेडल हासिल कर बिहार का मान बढ़ाया है। मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बेस्ट...

रक्सौल के लाल ने बिहार को किया गौरवान्वित
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीTue, 27 Nov 2018 01:04 AM
ऐप पर पढ़ें

ग्वालियर के आईटीएम यूनिवर्सिटी के तीसरे दीक्षांत समारोह में रक्सौल निवासी सौरभ कुमार ने जयचंद मेहता गोल्ड मेडल हासिल कर बिहार का मान बढ़ाया है। मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बेस्ट इंटरप्रेनुअर के लिए डूरस्टेप्शोप्पी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक के रूप में सौरभ कुमार सहित तीन लोगों को गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किया है। आईटीएम के नाद एंपिथियेटर में शनिवार को आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, पद्मभूषण प्रो. डा. महाराज किशनभान, पद्मश्री रतन थियम, पद्मभूषण चंडी प्रसाद भट्ट, पद्मविभूषण प्रो. डा. एम.एस. स्वामीनाथन, पद्मश्री दीपा मल्लिक, प्रो. डा. फैजान मुस्तफा, बेज़वा विल्सन, पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल दलवीर सिंह सुहाग एवं पत्रकार रविश कुमार समेत आईटीएम यूनिवर्सिटी के चांसलर रामाशंकर सिंह, एमडी दौलत सिंह चौहान आदि उपस्थित थे। फरवरी 2 018 में आईटीएम यूनिविर्सटी में सौरभ को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की उपस्थिति में एचीवर सम्मान से सम्मानित किया गया था। सौरभ 2014 में 12 वीं की परीक्षा में 92.8 प्रतिशत अंक हासिल कर चंपारण जिले का टॉपर बना था। फिर जेईई मेंस क्वालीफाई करके आईटीएम यूनिवर्सिटी, ग्वालियर के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में दाखिला लिया। अंतिम वर्ष में आते आते विश्व की अग्रणी आईटी कंपनी इंफोसिस में प्लेसमेंट भी मिला। पिता प्राध्यापक डा. स्वयंभू शलभ और माता सुनीता गुप्ता का यह इकलौता पुत्र है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें