ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीरक्सौल: केनाल पथ शीघ्र बनेगा

रक्सौल: केनाल पथ शीघ्र बनेगा

रक्सौल। जीबीसी केनाल पथ से कॉलेज रोड होते हुए बाइपास तक जानेवाली जर्जर सड़क...

रक्सौल: केनाल पथ शीघ्र बनेगा
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीFri, 13 Aug 2021 04:32 AM
ऐप पर पढ़ें

रक्सौल। जीबीसी केनाल पथ से कॉलेज रोड होते हुए बाइपास तक जानेवाली जर्जर सड़क का शीघ्र ही कायाकल्प होनेवाला है। इसके लिए विभागीय स्तर पर कवायद शुरू कर दी गई है। ग्रामीण कार्य विभाग ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण एजेंसी को कार्य भी आवंटित कर दिया है। साथ ही निर्माण एजेंसी को कार्यादेश भी प्रदान कर दिया है। परम्बा कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड रामगढ़वा को काम का जिम्मा मिला है। निर्माण एजेंसी द्वारा शीघ्र कार्य भी आरंभ करा दिया जाएगा। इसके निर्माण होने से जहां इस क्षेत्र के लोगों को जर्जर सड़क की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। वहीं यात्रियों व राहगीरों सहित देशी - विदेशी पर्यटकों को अनुमंडल मुख्यालय रक्सौल और सीमा पार नेपाल आने - जाने में आसानी होगी।

नौ सौ मीटर बनेगी पीसीसी सड़क:

जीबीसी केनाल पथ से कॉलेज रोड़ होते हुए बाइपास तक जानेवाली सड़क 3.5 किलोमीटर लंबी एवं 12 फीट चार इंच चौड़ी बनेगी। जिसमें कौड़िहार चौक से आगे तक 900 मीटर सड़क पीसीसी होगी। वहीं स्टीमेट के तहत शेष सड़क कालीकरण होगा। जिसके निर्माण पर करीब 2 करोड़ 50 लाख लाख रुपये की राशि की खर्च आएगी। टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। कार्य भी आवंटित कर दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें