Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीRail Operations Affected Between Muzaffarpur-Narkatiaganj Due to NI Work in Chanpatia-Sathi Section

एनआई कार्य को लेकर रेलखंड की एक जोड़ी ट्रेन रद्द

मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर 5 से 8 अगस्त तक रेल परिचालन प्रभावित रहेगी चनपटिया-साठी के बीच एनआई कार्य के कारण।

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 5 Aug 2024 05:46 PM
share Share

मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। रेलखंड के चनपटिया व साठी स्टेशन के बीच एनआई कार्य को लेकर मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर 5 से 8 अगस्त तक रेल परिचालन प्रभावित रहेगी। इस दौरान परिचालन विभाग ने एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि दर्जन भर से अधिक ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी।

चनपटिया-साठी खंड पर रविवार और सोमवार को प्री एनआई वर्क किया गया, जबकि मंगलवार 06 अगस्त से गुरुवार 8 अगस्त तक एनआई वर्क किया जाएगा। इसी दौरान सुगौली-नरकटियागंज सेक्शन के बीच पैच दोहरीकरण कार्य भी किया जाना है, जिसके चलते ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

रद्द की गयी ट्रेनें

गाड़ी संख्या 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर तथा गाड़ी संख्या 05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर को 05 अगस्त से 08 अगस्त तक रद्द कर दिया गया है। जबकि कुछ ट्रेनें इस कार्य अवधि के दौरान नियंत्रित कर चलाई जाएगी, जबकि कुछ ट्रेनों का शर्ट टर्मिनेशन किया गया है।

डाइवर्ट रुट से चलने वाली ट्रेनें

गाड़ी संख्या 12212 गरीब रथ 07 अगस्त को, गाड़ी संख्या 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस 08 अगस्त को, गाड़ी संख्या 15052 पूर्वांचल एक्सप्रेस 08 अगस्त को, गाड़ी संख्या 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस 5 से 8 अगस्त तक, गाड़ी संख्या 15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस 7 अगस्त को, गाड़ी संख्या 15653 अमरनाथ एक्सप्रेस 7 अगस्त को, गाड़ी संख्या 15705 हमसफर एक्सप्रेस 8 अगस्त को तथा 15706 हमसफर एक्सप्रेस 6 अगस्त को, 19037 अवध एक्सप्रेस 6 अगस्त को तथा 19038 अवध एक्सप्रेस 08 अगस्त को परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज, सिकटा, रक्सौल, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें