डीआरएम ने रेलखंड पर चल रहे विकास कार्यो का किया निरीक्षण
मोतिहारी में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के दौरे को लेकर डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने मुजफ्फरपुर-बेतिया रेलखंड पर चल रही विकासात्मक परियोजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन पुनर्विकास परियोजना...

मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के चम्पारण दौरे को लेकर डीआरएम ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर-बेतिया रेलखंड पर चल रही विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का निरीक्षण किया। स्पेशल निरीक्षण यान से बापूधाम मोतिहारी पहुंचे डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने स्टेशन पुनर्विकास परियोजना का निरीक्षण किया। निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से कार्य की प्रगति जानी तथा निर्धारित समय सीमा के भीतर काम को पूरा करने का निर्देश दिया। डीआरएम ने एमएस कॉलेज गुमटी संख्या 161 पर प्रस्तावित लाइट आरओबी के संबंध में भी निर्माण एजेंसी से जानकारी ली तथा निर्माण एजेंसी को अविलंब काम शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार से स्टेशन की अन्य समस्याओं की जानकारी ली तथा समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति ने वाणिज्य विभाग व सीनियर डीईएन कॉर्डिनेशन ने पैनल तथा इंजीनियरिंग विभाग का निरीक्षण किया। मौके पर एईएन अखिलेश्वर मिश्रा, दिलीप कुमार, पीडब्ल्यूआई ओमप्रकाश सिंह, एसएस दिलीप कुमार, टीआई बिनोद कुमार, सीएस संजय कुमार, आरपीएफ कमांडेंट एसएमए जॉनी, पोस्ट कमांडर चन्दन पासवान आदि मौजूद थे।
रेलखंड पर चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण
स्पेशल निरीक्षण यान से मोतिहारी आने से पहले डीआरएम ने कपरपुरा स्टेशन पर चल रहे नई लाइन के निर्माण कार्य, मोतीपुर व महवाल स्टेशन के बीच एलसी गेट संख्या 124, चकिया के एलसी गेट संख्या 137, बंगरी आरओबी के पास प्रस्तावित लाइट आरओबी व चंद्रहिया एलसी गेट संख्या 156 का भी निरीक्षण किया। वहीं जीवधारा स्टेशन पर हो रहे वाशिंग पीट निर्माण कार्य को देखा तथा निर्माण एजेंसी के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यो की
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।