Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsRahul Gandhi s Voter Rights Journey Security Arrangements in Motihari

राहुल के आगमन पर 128 स्थानों पर दंडाधिकारी व जवानों की तैनाती

मोतिहारी में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी का आगमन फुलवरिया पुल के पास होगा। यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है, जिसमें पुलिस और दंडाधिकारी तैनात रहेंगे। राहुल गांधी को जेड...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 28 Aug 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
राहुल के आगमन पर 128 स्थानों पर दंडाधिकारी व जवानों की तैनाती

मोतिहारी, हिप्र.। वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी का आगमन आज ढाका के फुलवरिया पुल के पास होगा। फुलवरिया पुल से कार्यक्रम स्थल मोतिहारी के प्रेक्षागृह तक 128 स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी व पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है। यात्रा के दौरान पूरे रास्ते में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था किये गये हैं। डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात ने सभी दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि समय पर ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। संदिग्ध व्यक्तियों की विशिष्ट लोगों के समूह में किसी तरह प्रवेश नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखेंगे। संबंधित एसएचओ यात्रा के दौरान सघन गश्त लगाएंगे।

नेता प्रतिपक्ष व सांसद राहुल को जेड श्रेणी व एएसएल प्रौटेक्टी के साथ सीआरपीएफ सुरक्षा कवर भी है। यात्रा के दौरान आम लोगों की भीड़ में सादे लिवास में पुलिस अधिकारी व जवान भी तैनात रहेंगे। सिकरहना अनुमंडल क्षेत्र में वहां के एसडीओ व डीएसपी विधि व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे। राहुल गांधी ढाका के एक होटल में लंच ब्रेक व विश्राम करेंगे। इसको लेकर ढाका के राजाराम साह के कैम्पस व होटल के आसपास सात स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गयी है। मोतिहारी शहर में यात्रा के दौरान रस्सी से विधि व्यवस्था को संभालने का निर्देश दिया गया है। ढाका से यात्रा निकलने के बाद चिरैया के 27 व मुफस्सिल के 22 स्थानों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है। प्रेक्षागृह का द्वार संख्या 02 व पश्चिमी द्वार से आमजन का होगा प्रवेश: कार्यक्रम स्थल प्रेक्षा गृह परिसर व उसके आसपास 48 स्थानों पर दंडाधिकारी , पुलिस अधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी है। प्रेक्षा गृह का द्वार संख्या 02 व पश्चिमी द्वार से आमजनों का प्रवेश होगा। द्वार संख्या 01 केवल कारकेड के प्रवेश के लिये होगा। वीआईपी वाहन का पार्किंग दक्षिणी छोर व उतरी छोर होगा। उतरी व दक्षिणी द्वार पूर्ण रुप से बंद रहेगा। जिला अतिथि गृह व उसके आसपास चौदह स्थानों पर अधिकारियों की तैनाती की गयी है।