ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीअरेराज में पहले सोमवारी को उमड़ा भक्तों का सैलाब

अरेराज में पहले सोमवारी को उमड़ा भक्तों का सैलाब

सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर अरेराज के प्रसिद्ध सोमेश्वरनाथ शिव मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। गेरुआ वस्त्र पहने शिव भक्तों का आगमन देर रात को ही शुरु हो गया। भक्त विभिन्न नदियों से जल...

अरेराज में पहले सोमवारी को उमड़ा भक्तों का सैलाब
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीMon, 10 Jul 2017 01:45 PM
ऐप पर पढ़ें

सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर अरेराज के प्रसिद्ध सोमेश्वरनाथ शिव मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। गेरुआ वस्त्र पहने शिव भक्तों का आगमन देर रात को ही शुरु हो गया। भक्त विभिन्न नदियों से जल लेकर धार्मिक गीत गाते व नाचते शिवनगरी पहुंच रहे हैं। भगवान शिव के गीत व जयकारों से सम्पूर्ण अरेराज गुंजित हो गया। भक्तों की भीड़ देखते हुए प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों की टीम को देर रात में ही मंदिर व मेला क्षेत्र में तैनात कर दिया गया। एसडीएम विजय कुमार पांडेय व डीएसपी नुरुल हक के निर्देश पर कार्यपालक दंडाधिकारी अमरनाथ गुप्ता, बीडीओ अमित कुमार पाण्डेय, इंस्पेक्टर अरविंद कुमार व ओपी अध्यक्ष अशोक कुमार की देखरेख में चार बजे सुबह में मंदिर का मुख्य पट्ट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। पट्ट खुलते ही हर-हर महादेव की जयकार से मंदिर परिसर गूंज उठा। पुरुष व महिलाओं के लिए अलग अलग पंक्ति थी। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गये हैं । चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुरुष सुरक्षाकर्मियों के अतिरिक्त दर्जनों महिला सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था। सुरक्षाकर्मी वाच टावर व तीन मंजिला इमारत पर बने वाच टावर से मंदिर की निगरानी कर रहे हैं। विधि व्यवस्था व सुरक्षा की कमान खुद एसडीएम व डीएसपी संभाले रहे। मंदिर के महंत रविशंकर गिरि व सचिव मदन मोहन नाथ तिवारी ने कहा कि शाम तक लगभग सवा लाख भक्तों के अभिषेक करने का अनुमान है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें