ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीघटिया निर्माण के विरोध में प्रदर्शन

घटिया निर्माण के विरोध में प्रदर्शन

डुमरियाघाट, निज संवाददाता। धवनी चौक से ले कर सिसवा गांव में हो रहे सड़क

घटिया निर्माण के विरोध में प्रदर्शन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीMon, 14 Mar 2022 03:30 AM
ऐप पर पढ़ें

डुमरियाघाट, निज संवाददाता।

धवनी चौक से ले कर सिसवा गांव में हो रहे सड़क निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रविवार को रोक दिया। ग्रामीणों ने सड़क पर खड़े होकर पथ निर्माण विभाग व सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिससे कम्पनी के मजदूरों को काम रोकना पड़ा।

ग्रामीणों ने पथ निर्माण विभाग व कंपनी पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना था कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग जा रहा। काम मानक के अनुसार नहीं हो रहा है। मानक को छुपाने के लिए कंपनी बोर्ड नहीं लगाई है। मिट्टी के ऊपर गिट्टी बिछा कर अलकतरा का छिड़काव कर दिया जा रहा है। जो हाथ लगते ही उखड़ जा रहा है। प्रदर्शन में सुरेन्द्र पासवान, मोहन पासवान, बिटू ओझा, सम्भू पासवान, अखिलेश ओझा, रबिन्द्र पासवान, मिथलेश कुमार, डॉ. धर्मेंद्र कुमार ओझा, अमित कुमार, कुंदन कुमार आदि थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े