ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीकिसानों की समस्याओं का नहीं होता है निपटारा

किसानों की समस्याओं का नहीं होता है निपटारा

अरेराज प्रखंड में 14 पंचायत है। दो पंचायत सरेयां व बभनौली में निजी भवन में पंचायत कृषि कार्यालय का संचालन किया जाता है। बाकी 12 पंचायतों में पंचायत भवन...

किसानों की समस्याओं का नहीं होता है निपटारा
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीThu, 24 Sep 2020 03:17 AM
ऐप पर पढ़ें

अरेराज प्रखंड में 14 पंचायत है। दो पंचायत सरेयां व बभनौली में निजी भवन में पंचायत कृषि कार्यालय का संचालन किया जाता है। बाकी 12 पंचायतों में पंचायत भवन है।

जहां पंचायत कृषि कार्यालय का संचालन किया जाता है। कोरोना को लेकर 6 माह से पंचायत सरकार भवन में ताला लटका है। किसान रामबली सिंह, राम सकल सिंह, जयप्रकाश सिंह, दिनेश शुक्ला, कांतिलाल, जगत नारायण प्रसाद आदि किसानों ने बताया कि पंचायत भवनों में कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा किसानों से संबंधित समस्याओं के निपटारे के लिए कभी भी उपलब्ध नहीं होते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें