Principal Deepak Kumar Takes Initiative to Address Student Absences at Shree Shyam Sundar Pathak School छात्र छात्राओं के विद्यालय नहीं आने पर कारण जानने घर घर जा रहे शिक्षक, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsPrincipal Deepak Kumar Takes Initiative to Address Student Absences at Shree Shyam Sundar Pathak School

छात्र छात्राओं के विद्यालय नहीं आने पर कारण जानने घर घर जा रहे शिक्षक

पताही प्रखंड के श्री श्याम सुन्दर पाठक उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीपक कुमार ने छात्रों की अनुपस्थिति को लेकर एक पहल की। शिक्षकों को छात्रों के घर भेजा गया ताकि वे अनुपस्थिति के कारण जान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 21 Aug 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on
छात्र छात्राओं के विद्यालय नहीं आने पर कारण जानने घर घर जा रहे शिक्षक

पताही । पताही प्रखंड क्षेत्र के श्री श्याम सुन्दर पाठक उच्च माध्यमिक विद्यालय बखरी के प्रभारी प्रधानाध्यापक दीपक कुमार द्वारा एक अच्छी पहल देखने को मिल रही है। नियत समय पर विद्यालय खुला। प्रार्थना के बाद छात्र और शिक्षक अपने अपने क्लास रूम में गए। छात्र छात्राओं की हाजिरी लगी, जिसमें अनुपस्थित छात्र छात्राओं के बारे में जानकारी ली गई तो कुछ खास कारण नज़र नहीं आने पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दीपक कुमार के द्वारा विद्यालय के दो शिक्षक महेश प्रसाद राउत और अभय नंदन पांडेय को छात्र छात्राओं के विद्यालय न आने का कारण जानने के लिए छात्राओं के घरभेजा।

दोनों शिक्षक घर घर जाकर उनके परिजनों से मिले और बच्चों के विद्यालय नहीं आने की वजह पूछा। अभिभावकों द्वारा संतोषजनक वजह नहीं बताए जाने पर शिक्षकों ने अभिभावक व छात्र छात्राओं को हर हाल में विद्यालय आने की हिदायत दी। प्रधानाध्यापक व िशक्षकों द्वारा उठाए जा रहे इस प्रकार के कदम का क्षेत्र में हो रही चर्चा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।