जिले में 19 केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा आज ,तैयारी पूरी
मोतिहारी में 28 अगस्त को सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 12045 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जो दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी। सीट प्लान तैयार हो चुका है और परीक्षा केंद्रों पर...
मोतिहारी,निप्र। केंद्रीय चयन परिषद के तत्वावधान में 28 अगस्त को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है। परीक्षा में 12045 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए जिले में 19 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। यहां एक पाली में परीक्षा होगी। परीक्षा अपराह्न 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगी। सीट प्लान को दिया गया अंतिम रूप:
परीक्षा को लेकर मंगलवार को पूरे दिन विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में सीट प्लान को अंतिम रूप दिया गया। इस दौरान जिला मुख्यालय के एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में प्राचार्य लालबाबू साह के निर्देशन में सीट प्लान किया गया। इसी प्रकार मंगल सेमिनरी, जिला स्कूल सहित अन्य केंद्रों पर भी केंद्राधीक्षक व कर्मी सीट प्लान में लगे रहे। एक बेंच पर दो से अधिक अभ्यर्थियों को नहीं बैठना है। एक बेंच से दूसरे बेंच की समानांतर दूरी कम से कम तीन फीट अवश्य होगी।
परीक्षा के लिए बनाया गया 19 परीक्षा केंद्र:
परीक्षा के लिए शहर में 19 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इनमें, सीएमजे शिक्षण संस्थान बनकट में 500, बीडी वर्ल्ड स्कूल में 400, डॉ.एसकेएस महिला कॉलेज में 600, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में 800, पंडित उगम पांडेय कॉलेज में 600, दिल्ली पब्लिक स्कूल में 500, एएन कॉलेज में 500, मंगल सेमिनरी में 600, जिला स्कूल में 800, प्रभावती गुप्ता बालिका प्लस टू विद्यालय में 450, जीवन इंटरनेशनल स्कूल चांटी माई में 500, एमएस कॉलेज में 1000, एलएनडी कॉलेज में 900, कैंब्रीज इंटरनेशनल एकेडमी में 400, मुजीब बालिका प्लस टू स्कूल में 495, मॉर्डन पब्लिक स्कूल में 400 व एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में 1000 व गोपालसाह उच्च विद्यालय में 800 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
11 बजे तक ही परीक्षा केंद्रों पर मिलेगा प्रवेश:
परीक्षा अपराह्न 12 बजे से शुरू होगी। ऐसे में 1 घंटा पहले अर्थात 11 बजे तक ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति होगी। परीक्षार्थियों को सुबह 9:30 बजे से परीक्षा केंद्रों में प्रवेश मिलेगा।
परीक्षा केंद्रों में पूरी तरह जांच के बाद ही मिलेगा प्रवेश:
पूरी तरह जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश मिलेगा। महिला परीक्षार्थियों के लिए अलग से व्यवस्था रहेगी। कोई भी परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मोबाइल, ब्लूटूथ, पेजर,घड़ी आदि लेकर नहीं जायेगा। सभी परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर व सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति ली जाएगी। परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, वीक्षक के पास मोबाइल फोन नहीं रहेगा। उड़नदस्ता दल के पदाधिकारी भी मोबाइल लेकर परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश नहीं करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।