ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीसात दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित

सात दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित

बाराचकिया। एक संवाददाता चकिया प्रखंड के नरहरपकड़ी के मटियार टोला व सबली गांव...

सात दिनों से  बिजली आपूर्ति बाधित
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीThu, 09 Sep 2021 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

बाराचकिया। एक संवाददाता

चकिया प्रखंड के नरहरपकड़ी के मटियार टोला व सबली गांव जाने वाली मुख्य सड़क के बूढ़ी गंडक के कटाव से नदी में समाहित होने के चलते गांव के महिला व बच्चे एक सप्ताह से गांव में रहने को विवश हो रहे हैं। नदी के कटाव में बिजली का पोल गिर जाने के कारण कई दिनों से दोनों गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित है। नरहरपकड़ी मटियार टोला के नवल पटेल, सुबलाल भगत, राजन पटेल, भोला पटेल, महादेव पटेल, शंकर पटेल, रीमा देवी, मुन्नी देवी, गीता देवी व अन्य ने बताया कि बाढ़ व कटाव में गांव के मेन लाइन का पोल गिर गया, जिसके चलते एक सप्ताह से गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित है। वहीं नदी के जलस्तर में लगातार गिरावट से आसपास के सडांध के निकलने वाली दुर्गंध से ग्रामीण परेशान हैं। एक सप्ताह से दोनों गांव के टापू में तब्दील होने के बाद भी प्रशासन के द्वारा अबतक ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं होने से लोगों में आक्रोश है। निसं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें