लूटकांड में गिरफ्तार बदमाशों को भेजा गया जेल
ढाका मोतिहारी मुख्य पथ पर गंगापीपर चौक के पास दो जुलाई को हुए लूटकांड का चिरैया पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। लूटी गई राशि में से 28 हजार रूपये, एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और...
चिरैया, निज संवाददाता। ढाका मोतिहारी मुख्य पथ पर गंगापीपर चौक के पास दो जुलाई को हुए लूटकांड का चिरैया पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। इसकी जानकारी सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार ने सोमवार को दी। उन्होंने बताया कि लूट में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। वही लूटी गई राशि में से 28 हजार रूपये, एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और दस्तावेज भी लुटेरों के पास से बरामद किया गया है। कांड के अभियुक्त व पश्चिम चंपारण जिलांतर्गत भैरोगंज थाना क्षेत्र के सहसराय गांव निवासी दिनेश ठाकुर के पुत्र अनीश राज उर्फ रौशन ठाकुर की निशानदेही पर छापेमारी कर दो लुटेरों को पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि पहाड़पुर थाना क्षेत्र के कमल पीपरा गांव में खुशी रंजन कुमार के घर छापेमारी कर खुशी रंजन कुमार और पश्चिम चंपारण जिलांतर्गत रामनगर थाना क्षेत्र के पलिया फुलवरिया गांव निवासी व स्पंदन स्फूर्ति फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी प्रदीप कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गत दो जुलाई को हथियारबंद अपराधियों ने ढाका मोतिहारी मुख्य पथ पर गंगापीपर चौक के पास स्पंदन स्फूर्ति फाइनेंस कंपनी के लोन ऑफिसर रोहित कुमार से 79510 रूपये लूट लिया गया था। वही कंपनी से संबंधित दस्तावेज भी लूट कर बदमाश चलते बने थे। मामले को लेकर लोन ऑफिसर व हरसिद्धि थाना क्षेत्र के धवई गांव निवासी रोहित कुमार ने चिरैया थाना में एक एफआईआर दर्ज करायी थी। तब से पुलिस अपराधियों को पकड़ने में जुटी हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।