Police Seize 120 Liters of Illegal Liquor in Motihari Multiple Arrests Made मुफस्सिल पुलिस ने 120 लीटर चुलाई शराब किया बरामद, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsPolice Seize 120 Liters of Illegal Liquor in Motihari Multiple Arrests Made

मुफस्सिल पुलिस ने 120 लीटर चुलाई शराब किया बरामद

मोतिहारी के मुफस्सिल थाना की पुलिस ने हरकैना चंवर से 120 लीटर चुलाई शराब बरामद की। गुप्त सूचना पर छापेमारी के दौरान एक शराब भट्ठी को भी ध्वस्त किया गया। पुलिस ने दो फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 29 Dec 2024 11:46 PM
share Share
Follow Us on
मुफस्सिल पुलिस ने 120 लीटर चुलाई शराब किया बरामद

मोतिहारी, निसं। मुफस्सिल थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के हरकैना चंवर से भारी मात्रा में चुलाई शराब बरामद किया है। तस्कर शराब सरेह में बना रहा था। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 120 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया है। वहीं एक शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया गया है। तस्कर को चिंहित कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इधर, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूर्व के शराब के कांड में फरार चल रहे दो अभियुक्त थाना क्षेत्र के मधुबनी घाट गांव निवासी संजय कुमार व गायत्री देवी को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा दो वारंटी मधुबनी घाट गांव निवासी रामदयाल सहनी व बरदाहां गांव निवासी भूषण सहनी को गिरफ्तार किया गया है। वही पुलिस पर हमला मामले के एक अभियुक्त मलकौनिया गांव निवासी पिंटू कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।