Police Misconduct Video Goes Viral Officer Suspended in Motihari कार्रवाई : वाहन जांच के दौरान महिला से दुर्व्यवहार करने में दारोगा निलंबित, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsPolice Misconduct Video Goes Viral Officer Suspended in Motihari

कार्रवाई : वाहन जांच के दौरान महिला से दुर्व्यवहार करने में दारोगा निलंबित

मोतिहारी के छतौनी थाना क्षेत्र में बरियारपुर में महिला के साथ अभद्र व्यवहार का एक वीडियो वायरल होने पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने दारोगा अनुज कुमार को निलंबित कर दिया है। घटना 10 अगस्त को हुई, जब एक दंपती...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 12 Aug 2025 03:24 AM
share Share
Follow Us on
कार्रवाई : वाहन जांच के दौरान महिला से दुर्व्यवहार करने में दारोगा निलंबित

मोतिहारी, हिप्र.। छतौनी थाना क्षेत्र के बरियारपुर में वाहन जांच के नाम पर महिला से अभद्र व्यवहार करने का वीडियो वायरल होने के मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने दारोगा अनुज कुमार को निलंबित कर दिया है। उन्होंने मामले की जांच सदंर डीएसपी दिलीप कुमार को करने का निर्देश दिया है। एसपी ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। घटना को लेकर पिंटू कुमार का कहना है कि वह अपनी पत्नी के साथ 10 अगस्त की रात कोटवा रोड में बाइक से जा रहे थे। बरियारपुर के पास छतौनी थाने की गाड़ी ने उन्हें रोकने का इशारा दिया।

बाइक रोकने के दौरान बाइक आगे बढ़ गयी तो पुलिस वाले आक्रोशित हो गये। अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने अच्छा व्यवहार नहीं किया। पिंटू ने बताया कि उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाने लगे। इसका उसकी पत्नी ने विरोध किया। दोनों के साथ पुलिस वालों ने मारपीट की। शोर होने पर वहां मोहल्ले व आसपास के लोग जमा हो गये। राहगीरों ने भी पुलिस का विरोध किया। इस बीच थाने से अन्य अधिकारी पहुंचे और दंपती की बात सुन दोनों को थाने पर ले जाने की कोशिश करने लगे। वहां मौजूद लोगों ने इसका विरोध कर दिया। इस दौरान धक्कामुक्की भी हुई। काफी संख्या में लोगों के आ जाने पर पुलिस वाले लौट गये। घटनास्थल पर कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाया लिया। इसका भी पुलिस वालों ने विरोध किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।