महावीरी झंडा को लेकर जिले में 647 स्थानों पर दंडाधिकारी तैनात
महावीरी झंडा नागपंचमी को लेकर मोतिहारी में 647 स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती। अनुमंडलों में अलावा अनुमंडल नियंत्रण कक्ष भी बनाये गए हैं। सख्त निर्देश देने के लिए सभी अधिकारियों को किया...
मोतिहारी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। महावीरी झंडा नागपंचमी को लेकर जिले के चिन्हित 647 स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी है। सभी अनुमंडलों में जिले से वरीय अधिकारियों की तैनाती की गयी है। जिला नियंत्रण कक्ष के अलावा सभी अनुमंडलों में अनुमंडल नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं। विवादित मार्ग पर जुलूस निकालने की मनाही रहेगी। डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने संयुक्त आदेश में सभी दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि प्रतिनियुक्त स्थल पर ड्यूटी में लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई होगी। सदर अनुमंडल में 234, सिकरहना अनुमंडल में 118, पकड़ीदयाल में 39, अरेराज में 72, चकिया में 132 व रक्सौल में 52 स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गयी है। दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी हालत में विवादित मार्ग से जुलूस नहीं निकलने देना है। नशे की हालत में कोई मिलने पर सख्त कार्रवाई करें। जुलूस एक दूसरे से आगे निकालने के दौरान विवाद होता है। इस पर नजर रखना है। वहीं महावीरी झंडा खेलने के दौरान कोई चोटिल भी होता है। इसको लेकर बदले की भावना रहती है। इस पर पुलिस नजर रखेगी। हर थानों में शांति समिति की बैठक कर लोगों को आपसी सदभाव से पर्व में भाग लेने की अपील करें।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।