तुरकौलिया में 58 लीटर चुलाई शराब के साथ दो शराब कारोबारी पकड़ाया
तुरकौलिया पुलिस ने शराब कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। टिकैता गोबिंदापुर पंचायत में संजय चौधरी की पत्नी शोभा देवी को गिरफ्तार किया गया। सेमरा भोला टोला से 28 लीटर चुलाई शराब और वृत्तिया चौक...

तुरकौलिया,निसं। थाना क्षेत्र में पुलिस शराब कारोबारी के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर छापेमारी कर रही है। इस दौरान टिकैता गोबिंदापुर पंचायत के वार्ड एक स्थित गोविंदापुर के फरार शराब कारोबारी संजय चौधरी की पत्नी शोभा देवी को पुलिस ने पकड़ा है। वहीं सेमरा भोला टोला में छापेमारी कर 28 लीटर चुलाई शराब के साथ विंदा भगत के पुत्र राकेश भगत को पकड़ा गया है। वृत्तिया चौक से 30 लीटर देशी चुलाई शराब पुलिस ने बरामद किया है। वहीं तीन शराबी को पकड़ा है। पकड़े गए शराबियों में बलही के नथुनी मांझी के पुत्र रूपेश मांझी, भेला छपरा के नारायण साह के पुत्र राजू साह व हरसिद्धि के बैरिया डीह के प्रीत नारायण सिंह के पुत्र संजय सिंह को पुलिस ने पकड़ा है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामले में अलग अलग एफआईआर दर्ज कर पकड़े गए पांचों को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।