Police Crackdown on Bootleggers 12 Arrested in Kotwa Alcohol Raid कोटवा में आठ पियक्कड़ और 4 धंधेबाज गिरफ्तार, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsPolice Crackdown on Bootleggers 12 Arrested in Kotwa Alcohol Raid

कोटवा में आठ पियक्कड़ और 4 धंधेबाज गिरफ्तार

कोटवा पुलिस और एलटीएफ ने शराब धंधेबाजों और पियक्कड़ों के खिलाफ छापेमारी की। 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 8 पियक्कड़ और 4 शराब धंधेबाज शामिल हैं। 11,000 लीटर शराब नष्ट की गई और 65 लीटर बरामद की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 28 Dec 2024 12:14 AM
share Share
Follow Us on
कोटवा में आठ पियक्कड़ और 4 धंधेबाज गिरफ्तार

कोटवा। एसपी के निर्देश पर कोटवा पुलिस व एलटीएफ द्वारा संयुक्त रूप से शराब धंधेबाजों व पियक्कड़ों के खिलाफ गुरुवार को अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। दिनभर लगातार छापेमारी की गई। छापेमारी में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिन्हें शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तार लोगों में 8 पियक्कड़ व 4 शराब धंधेबाज शामिल हैं। दो शराब कारोबारी भाग निकले जिन्हें पुलिस द्वारा चिन्हित कर लिया गया है। इस दौरान 11 हजार लीटर देसी चुलाई शराब व पास नष्ट किया गया। वहीं 65 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया है। बताया जाता है कि कररिया बीन टोली में छापेमारी के दौरान एक ही परिवार के तीन लोगों को 20 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जिसमें वैद्यनाथ मुखिया, अशोक कुमार व जितेंद्र मुखिया शामिल हैं। वहीं दिपउ धागड़ टोली से उमेश महतो धराया।

20 लीटर चुलाई शराब के साथ पकड़े गए। जबकि दिपउ धागड़ टोली के रामावती देवी के घर से 20 लीटर शराब बरामद किया गया व 800 लीटर पास को नष्ट कर दिया गया। कोटवा सोखा स्थान के निकट डीह पर से भोला महतो के घर से 5 लीटर शराब बरामद किया गया। छापेमारी की भनक लगते ही दोनों फरार हो गए। इस दौरान विभिन्न जगहों पर ग्यारह हजार लीटर से अधिक शराब व पास को नष्ट किया गया। साथ ही सैकड़ों की संख्या में ड्रम, गैलन, बाल्टी, तशला सहित कई सामनों को पुलिस द्वारा जला दिया गया। संध्या के समय दिपउ के लालबचन महतो, कोइरगांवा के अजय कुमार यादव, ओझा टोला टिकैता के रूपेश सिंह व सत्येंद्र सिंह, कल्याणपुर खास के गनउर राम, कझिया के गुलटेन सहनी, राजपुर मठिया के शिवनाथ यादव व कोटवा के शंटू राम को शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया। छापेमारी के दौरान थानाध्यक्ष राजरूप राय, एलटीएफ प्रभारी मनोज प्रसाद, एएसआई हरेश कुमार शर्मा, सूर्यकांत प्रसाद, हरेंद्र कुमार शर्मा सहित भारी संख्या में पुलिस जवान व चौकीदार शामिल थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि एसपी के निर्देश पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।