भारत-नेपाल बॉर्डर से प्याज की धड़ल्ले से हो रही तस्करी
रक्सौल। एक संवाददाता। इंडो नेपाल बॉर्डर से प्याज की तस्करी धड़ल्ले से जारी है।भारत...
रक्सौल। एक संवाददाता। इंडो नेपाल बॉर्डर से प्याज की तस्करी धड़ल्ले से जारी है।भारत सरकार द्वारा नेपाल निर्यात पर जारी प्रतिबंध के बाद तस्करी में काफी इजाफा हुआ है। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के निर्देश पर डायरेक्टर जनरल ऑफ फॉरन ट्रेड के जारी सर्कुलर के बाद गुरुवार की आधी रात से यह आदेश प्रभावी हो गया है। जिसके बाद लगन की खपत को देखते हुए अवसर का फायदा उठाने को ले कर तस्करी तेज हो गई है। रक्सौल समेत सीमावर्ती बाजारो से वीरगंज ,कलैया समेत अन्य नेपाली मंडी में प्याज चोरी छुपे पहुंचाया जा रहा है।इसमें एक संगठित गिरोह सक्रिय है,जो विभिन्न ग्रामीण रास्तों से प्याज तस्करी में जुटा हुआ है।
भारत सरकार द्वारा निर्यात प्रतिबंध से तस्करी हुई तेज: भारत सरकार ने देश में आंतरिक कमी और कीमत नियंत्रण के मद्देनजर प्याज के निर्यात पर मार्च2024तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।इससे पहले 28अक्टूबर से 31दिसंबर तक प्याज के निर्यात पर 800अमेरिकी डॉलर प्रति टन का मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइज (एम ई पी )लगाया था। जबकि,अगस्त में भारत सरकार ने दिसंबर तक प्याज निर्यात पर 40प्रतिशत कस्टम टैक्स लागू किया गया था। इसके लिए अगस्त 2023में वित्त मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की थी।
प्याज के दर में अंतर: रक्सौल मंडी में प्याज का होलसेल रेट 240 से 260रुपए पसेरी(पांच किलो) है।वहीं,खुदरा दर 50से 55रुपए प्रति किलो है।चार माह में यहां20रुपए किलो खुदरा मूल्य का अंतर आया है। जबकि,वीरगंज में 104रुपए प्रति किलो यानी भारतीय मुद्रा में 65रुपए कीमत है।यानी सीमा पार मूल्य में 10रुपए किलो का अंतर है।यानी किवंटल पर 1000रुपए किलो से ज्यादा का अंतर है।जो तस्करी का कारक है।हालाकि,यह दर तराई क्षेत्र का है।काठमांडू समेत पहाड़ी इलाके में प्याज की किल्लत है।वहां यानी करीब नेपाली मुद्रा में 150 रुपए किलो यानी 94रुपए भारतीय मुद्रा तक खुदरा मूल्य है।अचानक प्रतिबंध और भारतीय प्याज पर लागू भैट टैक्स की वजह से वहां कीमत आसमान छू गया है।जानकार बताते हैं कि कीमत और ऊपर जा सकती है।
ग्रामीण क्षेत्रों से हो रही तस्करी
रक्सौल के पनटोका का,सिवान टोला,हाजमा टोला सहदेवा महदेवा,मुसहरवा,नायकटोला, इनरवा,बेलदारवा,सुंदरपुर,भेलाही ,सिसवा,समेत विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र के रास्ते प्याज की तस्करी बड़े पैमाने पर बे रोक टोक हो रही है।उक्त तस्करी,साइकल, ई रिक्शा, टम टम,बाइक से होती है।सूत्रों का कहना है कि यह तस्करी दिन जारी है।
कहते हैं वीरगंज के एसपी: वीरगंज(परसा) के एसपी कोमल विक्रम शाह ने बताया कि तस्करी नियंत्रण के लिए निर्देश दिए गए हैं।पुलिस टीम को मुस्तैद कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।