ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीतीसरे रोज भी बंद को लेकर मधेश में प्रदर्शन रहा जारी

तीसरे रोज भी बंद को लेकर मधेश में प्रदर्शन रहा जारी

समान अधिकार की मांग और निकाय चुनाव के विरोध में राजपा द्वारा घोषित चार दिवसीय मधेस बंद के तीसरे दिन गुरुवार को भी पर्सा, बारा ,रौतहट, सप्तरी,धनुषा,मोरंङ सहित पूरे मधेस में राजपा के कार्यकर्ताओं ने...

तीसरे रोज भी बंद को लेकर मधेश में प्रदर्शन रहा जारी
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीFri, 16 Jun 2017 12:59 AM
ऐप पर पढ़ें

समान अधिकार की मांग और निकाय चुनाव के विरोध में राजपा द्वारा घोषित चार दिवसीय मधेस बंद के तीसरे दिन गुरुवार को भी पर्सा, बारा ,रौतहट, सप्तरी,धनुषा,मोरंङ सहित पूरे मधेस में राजपा के कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर विरोध प्रर्दशन किया । राजपा पर्सा के संयोजक पुरुषोतम झा के नेतृत्व में वीरगंज के घंटाघर चौक से निकला विरोध रैली पूरे नगर परिक्रमा के बाद समाप्त हो गयी।इस दौरान मधेस की मांग पूरा कर निकाय चुनाव खारिज करने,मधेसी एकता जिन्दावाद का नारा लगाया। वहीं ंवीरगंज के रजत जयंती चौक, बसपार्क, घंटाघर, आदर्शनगर, पावरहाउस, मूर्ली चौक, गंडक, परवानीपुर सहित विभिन्न चौक चौराहो ंके साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी टायर जलाकर विरोध प्रर्दशन किया गया।वहीं बंद सफल करने के दृष्टिकोण से कार्यकर्ताओं के द्वारा वीरगंज और कलैया बरियारपुर में बाइक रैली भी निकाली गयी । वहीं मधेश की मांग को छोड़कर चुनाव में शामिल होने वाले मधेशी दल संघीय समाजवादी फोरम पर्सा द्वारा वीरगंज के भीस्वा में चुनावी कार्यक्रम व सभा के आयोजन की सूचना मिलते ही पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ईश्वर यादव के नेतृत्व में भारी संख्या में राजपा के कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर विरोध प्रर्दशन किया और चुनावी कार्यक्रम में सहभागी पार्टी के पदाधिकारी सह उद्योगी विजय सरावगी व जिला अध्यक्ष प्रदीप यादव सहित पार्टी कार्यकर्ताओं को मारपीट कर कार्यक्रम को विफल कर दिया।इस अवसर पर पार्टी के महासचिव राजेशमान सिंह,केंद्रीय सदस्य मुन्नी श्रीवास्तव,जिला अध्यक्ष इमदाद गद्दी ऊर्फ सुग्गा,,प्रेमबाबु पटेल,कृष्णा पटेल,विरेन्द्र यादव,सुनिता रौनियार नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश सर्राफ,सहित अनेक कार्यकर्तागण उपस्थित थे।इस बंद के कारण बाजार, कल कारखाना,उद्योग,शैक्षणिक संस्थान व यातायात सेवा ठप्प रहने के कारण जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित रहा। उधर बारा के कलैया, पथलैया, जितपुर,नीतनपुर,सेमरा आदि स्थानों पर राजपा कार्यकर्ताओं द्वारा टायर जलाकर विरोध प्रर्दशन किया गया।कलैया के शहिद चौक से राजपा बारा के संयोजक नवलकिशोर सिंह के नेतृत्व में निकला विरोध रैली पूरे नगर परिक्रमा के बाद समाप्त हो गया इस आन्दोलन में राजपा के महामंत्री जितेन्द्र सोनल,केन्द्रीय सदस्य पिंकी यादव,श्याम गुप्ता,शफीक अहमद,डाँ कमरुल्लाह, संतोष यादव,जिला प्रवक्ता रमेश सर्राफ आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें