नये साल में केविवि के भवन निर्माण कार्य का होगा शुभारंभ
नये साल 2025 में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में कई महत्वपूर्ण विकास होने की उम्मीद है। नए भवन के निर्माण, नैक मूल्यांकन, इन्क्यूबेशन सेंटर की स्थापना, सेंट्रल सीआईएफ और लाइब्रेरी में...
मोतिहारी,निप्र। नये साल 2025 से जिले के शैक्षणिक विकास को लेकर काफी उम्मीदें हैं। नया साल महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए बेहद खास रहेगा। विश्वविद्यालय के बनकट व फुर्सतपुर में अपने भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ नये साल में होने की पूरी उम्मीद है। इसके लिए डीपीआर तैयार करने का कार्य चल रहा है। जो नये साल में बन कर तैयार हो जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय का सीपीडब्ल्यूडी से एमओयू हो चुका है। अभी अपना परिसर नहीं होने से विश्वविद्यालय चार जगह संचालित हो रहा है। नैक से मूल्यांकन होने की है संभावना:
केंद्रीय विश्वविद्यालय का अभी नैक से मूल्यांकन प्रस्तावित है। नये साल में नेक विजिट की तैयारी विश्वविद्यालय कर रहा है।
इन्क्यूबेशन सेंटर की स्थापना:
विश्वविद्यालय में इन्क्यूबेशन सेंटर की स्थापना की जाएगी। जिससे छात्र-छात्राओं को काफी लाभ होगा।
सेंट्रल सीआईएफ होगा स्थापित:
विश्वविद्यालय में नये साल में सेंट्रल सीआईएफ(सेंट्रल इंस्ट्रूमेंटल फैसिलटीज) की स्थापना होगी। इससे आवश्यक इंस्ट्रूमेंट के सेंट्रलाइज होने से विभिन्न विभागों को उनका उपयोग करने में सहुलियत होगी।
आरएफआईडी की मिलेगी सुविधा:
नये साल में केंद्रीय विश्वविद्यालय के लाइब्रेरी में आरएफआईडी(रेडियो फ्रिक्वेंसी आईडेंटीफिकेशन टेक्निक)की सुविधा उपलब्ध होगी। जिससे लाइब्रेरी के संचालन में काफी सुविधा होगी।
नये रिकू्रमेंट से सुविधाओं का होगा विस्तार:
नये साल में शिक्षकों व कर्मियों की बहाली की उम्मीद है। इससे शैक्षणिक सुविधाओं में विस्तार होगा। इसके लिए नये साल में नये एमओयू पर भी हस्ताक्षर होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।