ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीनेपाल ने गुआबारी तटबंध मरम्मत कार्य रोका

नेपाल ने गुआबारी तटबंध मरम्मत कार्य रोका

ढाका प्रखंड अंतर्गत भारत नेपाल सीमा से सटे लालबकेया नदी के बलुआ गुआबारी तटबंध पर कराये जा रहे मरम्मत कार्य के कुछ प्वाइंट पर आपत्ति जताते हुए नेपाल प्रशासन ने सोमवार को रोक लगा...

नेपाल ने गुआबारी तटबंध मरम्मत कार्य रोका
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीWed, 27 May 2020 07:42 PM
ऐप पर पढ़ें

ढाका प्रखंड अंतर्गत भारत नेपाल सीमा से सटे लालबकेया नदी के बलुआ गुआबारी तटबंध पर कराये जा रहे मरम्मत कार्य के कुछ प्वाइंट पर आपत्ति जताते हुए नेपाल प्रशासन ने सोमवार को रोक लगा दी।

नेपाल प्रशासन बलुआ गांव के समीप दो सौ मीटर नो मेंस लैंड पर अतिक्रमण कर विभाग द्वारा तटबंध मरम्मत कर लेने का दावा कर रहा है। जबकि तटबंध का निर्माण वर्षों पूर्व बिहार सरकार द्वारा करायी गई थी। सोमवार को रौतहट के सीडीओ के साथ नेपाल सर्वेयर टीम व अधिकारीगण तटबंध पर पहुंचकर बलुआ चौक से सटे पूरब पिलर संख्या 346/5 के करीब दो सौ मीटर तक फिलहाल मरम्मती कार्य पर रोक लगा दिया। इसके पूर्व भी नेपाल प्रशासन द्वारा तटबंध के पश्चिम इण्ड प्वाइंट पर करीब दो सौ मीटर तक मरम्मत कार्य पर रोक लगा दिया गया है, जिसके कारण मरम्मती कार्य ठप है। जल निस्सरण प्रमंडल, मोतिहारी के सहायक अभियंता संजय कुमार व जेई बबन सिंह ने बताया कि बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर तटबंध की मरम्मती करायी जा रही है। सोमवार को करीब दो सौ मीटर तक नेपाल प्रशासन द्वारा आपत्ति जताते हुए मरम्मत कार्य पर रोक लगा दिया गया। सोमवार को सिकरहना एसडीओ ज्ञान प्रकाश भी तटबंध पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि नेपाल प्रशासन नो मेंस लैंड के कुछ प्वाइंट पर आपत्ति जता रही है। इस पर पैमाइश कर सत्यापन कराने की आवश्यकता है। दो चार दिन में भारत व नेपाल के सर्वेयर टीम द्वारा पैमाइश करायी जायेगी। तटबंध की सुरक्षा के लिए एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट को पत्र भेजा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें